करीब 400 किमी का फासला लांघ कथित प्रेमिका से मिलने टनकपुर पहुंचे युवक की प्रेमिका के परिजनों और आसपास के लोगों ने जमकर धुनाई कर दी। बाद में आशिक को थाने ले जाया गया। शुक्रवार को पिता के पहुंचने पर उसे कानपुर भेज दिया गया।
कानपुर से पहुंचे प्रेमी को प्रेमिका के घरवालों से मार खानी पड़ी। दरअसल युवक ने यहां पहुंचने के बाद एक ऐसी जिद छेड़ दी, कि लड़की के परिजनों को गुस्सा आ गया। कानपुर के इस युवक की फेसबुक के जरिये शहर की एक युवती से दोस्ती हुई और वीडियो कॉल का सिलसिला चला।
दोनों के बीच बातचीत आगे बढ़ती रही और फिर युवक प्रेमिका से मिलने आ पहुंचा, लेकिन उसे क्या मालूम था कि ये मुलाकात उसे इस कदर भारी पड़ेगी। युवक टनकपुर आ धमका। बताया जा रहा है कि प्रेमिका की मां ने उसे बातचीत के लिए घर बुलाया तो वह शादी की जिद करने लगा।
युवक को थाने ले गई पुलिस
इस पर लड़की के परिजनों ने युवक की पिटाई कर दी। इसके बाद शोर सुनकर पहुंचे मोहल्ले के लोगों ने भी युवक को पीटा। सूचना मिलने पर पुलिस युवक को थाने ले गई। एसओ हरपाल सिंह ने बताया कि युवक के पिता को पुलिस ने टनकपुर बुलाया जो शुक्रवार को कानपुर से टनकपुर पहुंचे। तहरीर न मिलने पर पुलिस ने चालान कर युवक और उसके पिता को घर भेज दिया।
An impressive share! I have just forwarded this onto a coworker who had been doing a little homework on this. And he actually ordered me lunch simply because I stumbled upon it for him… lol. So allow me to reword this…. Thank YOU for the meal!! But yeah, thanx for spending time to talk about this issue here on your site.
This is a topic that is near to my heart… Many thanks! Exactly where are your contact details though?