Chandigarh University ने लॉन्च किया भारत का पहला 'एआई फेस्ट – 2026'
  • About Us
  • Advertisements
  • Terms
  • Contact Us
Friday, January 23, 2026
Nav Times News
  • Home
  • चंडीगढ़
  • राज्य
    • पंजाब
    • हरियाणा
    • दिल्ली
    • उत्तरप्रदेश
    • उत्तराखंड
    • राजस्थान
    • महाराष्ट्र
    • जम्मू & कश्मीर
    • हिमाचल प्रदेश
  • राष्ट्रिय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • मनोरंजन
  • खेल
  • लाइफस्टाइल
  • व्यापार
  • ऑटोमोबाइल्स
  • टेक्नोलॉजी
  • ज्योतिष
  • वीडियो
  • चमकते सितारे
  • Blogs
  • Home
  • चंडीगढ़
  • राज्य
    • पंजाब
    • हरियाणा
    • दिल्ली
    • उत्तरप्रदेश
    • उत्तराखंड
    • राजस्थान
    • महाराष्ट्र
    • जम्मू & कश्मीर
    • हिमाचल प्रदेश
  • राष्ट्रिय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • मनोरंजन
  • खेल
  • लाइफस्टाइल
  • व्यापार
  • ऑटोमोबाइल्स
  • टेक्नोलॉजी
  • ज्योतिष
  • वीडियो
  • चमकते सितारे
  • Blogs
No Result
View All Result
Nav Times News
No Result
View All Result
Home राज्य चंडीगढ़

Chandigarh University ने लॉन्च किया भारत का पहला ‘एआई फेस्ट – 2026’; रजिस्ट्रेशन पोर्टल किया लॉन्च

नवटाइम्स न्यूज़ by नवटाइम्स न्यूज़
January 22, 2026
in चंडीगढ़
0
Chandigarh University

फेस्ट का उद्घाटन एटोस सॉल्यूशंस एंड सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ उमर अली शेख और राज्यसभा सांसद एवं चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University)  के चांसलर सतनाम सिंह संधू सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान मौजूद गणमान्य व्यक्तियों ने सीयू इनोवफेस्ट 2026 के आधिकारिक मास्कॉट (शुभंकर) ‘इनोवबॉट’ (InnovBot) को भी लॉन्च किया गया, जो इनोवेशन, अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और भविष्य-निर्माण की विज़न का प्रतीक है। फेस्ट में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन आधिकारिक तौर पर शुरू हो गया है। इच्छुक उम्मीदवार www.cuchd.in/innovfest-2026/ पर रजिस्टर कर सकते हैं।

 चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी द्वारा लॉन्च किया गया एआई फेस्ट एआई, डीप-टेक, ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी और दूसरे उभरते हुए फील्ड्स में भावी पीढ़ी को इनोवेशन के प्रति प्रेरित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस फेस्ट में तीन कैटेगरी में 35 से ज़्यादा कॉम्पिटिशन होंगे, जिनमें देश भर से 1,000 से ज़्यादा नेशनल और इंटरनेशनल टीमें भाग लेंगी। 1 करोड़ रुपये से ज़्यादा के कुल प्राइज़ पूल के साथ, विजेता टीमों को नकद पुरस्कार और उत्कृष्टता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। यह फेस्ट इमर्सिव हैकाथॉन, इनोवेशन चैलेंज, एक्सपर्ट पैनल डिस्कशन, स्किल-ड्रिवन वर्कशॉप और कोलैबोरेटिव सेशन के ज़रिए असरदार आइडिया के लिए एक लॉन्चपैड का काम करेगा। यह इनोवेशन, एक्सपेरिमेंटेशन और इंटरडिसिप्लिनरी कोलैबोरेशन की संस्कृति को बढ़ावा देगा।

 चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) द्वारा मेज़बानी किए जा रहे भारत के पहले एआई फेस्ट के तहत कैंपस टैंक इवेंट का नेशनल फिनाले होगा, जिसका उद्देश्य यूनिवर्सिटी संचालित स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को बढ़ावा देना है, जिनमें एआई , डीप-टेक, हेल्थकेयर और दूसरे उभरते हुए फील्ड में शामिल हैं। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने भारतीय यूनिकॉर्न एवं प्रोफेशनल जॉब नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ‘अपना’ और भारत के टॉप स्टार्टअप इनक्यूबेटर ‘वेंचर कैटलिस्ट्स’ (वीकैट्स) के साथ मिलकर अगस्त 2025 में कैंपस टैंक लॉन्च किया था, जिसमें 6 मिलियन डॉलर के फंडिंग पूल तक पहुंच संभव बनाई। कैंपस टैंक के लिए कुल 1055 स्टार्ट-अप आवदेन मिले, जिनमें से 331 स्टार्टअप्स को ऑन-कैंपस राउंड में हिस्सा लेने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। 21 फरवरी को होने वाले फिनाले में टॉप 10 टीमों के बीच फाइनल पिच कॉम्पिटिशन होगा।

 एआई फेस्ट 2026 में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर (CU TBI) द्वारा आयोजित सैंडबॉक्स भी होगा जो एक ओपन इनोवेशन प्लेटफॉर्म है जो स्टूडेंट्स, प्रोफेशनल्स, स्टार्टअप्स और इंडिपेंडेंट इनोवेटर्स को हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित करता है। एआई फेस्ट 2026 के दौरान, युवा इनोवेटर्स अपने नए प्रोडक्ट्स और आइडियाज़ दिखाएंगे। सीयू-टीबीआई फाइनल 10 शॉर्टलिस्टेड टीमों को सम्मानित करेगा ताकि एक डीप-टेक और एआई आधारित कोहोर्ट को औपचारिक किया जाएगा। 

 लॉन्च के दौरान छात्रों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि एटोस सॉल्यूशंस और सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ उमर अली शेख ने कहा, “बिजनेस और इनोवेशन में सफल होने के लिएआत्मविश्वास, उद्देश्य और निरंतर सीखने की इच्छा सबसे अहम हैं। केवल कौशल पर्याप्त नहीं, बल्कि भीतर से आने वाली इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प जरूरी है। उन्होंने कहा कि जीवन और इनोवेशन मैराथन हैं, स्प्रिंट नहीं, जहां धैर्य, निरंतरता और फोकस आवश्यक हैं। टेक्नोलॉजी और एआई लगातार बदल रहे हैं, इसलिए अपनी स्किल्स और सॉल्यूशंस अपडेट बनाए रखने के लिए लगातार सीखते रहें।”

 शेख ने आगे कहा, “कॉम्पिटिशन में करुणा का तालमेल ज़रूर करें। यही दृष्टिकोण इनोवेशन को दीर्घकालिक और सार्थक बनाता है। भारत एआई टैलेंट में ग्लोबल लीडर के रूप में उभर रहा है, जो देश को डिजिटल अर्थव्यवस्था में सबसे अग्रणी बना रहा है। 2030 तक, एआई इकोसिस्टम से लाखों नई नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है, जो आर्थिक विस्तार और राष्ट्रीय विकास पर एआई के परिवर्तनकारी प्रभाव को रेखांकित करता है। लेकिन एआई एक सहायक है, रिप्लेसमेंट नहीं। यह हमें तेज़ी से और स्मार्ट तरीके से काम करने में मदद करता है, लेकिन मानवीय बुद्धिमत्ता का विकल्प नहीं है। एआई का समझदारी से इस्तेमाल करें, ऐसी स्किल्स और सोच विकसित करें जो आपको समाज और इंडस्ट्री के लिए मूल्यवान योगदानकर्ता बनाए।” उन्होंने छात्रों को सन्देश देते हुए कहा कि इनोवेशन में उद्देश्य, प्रभाव और नैतिक जिम्मेदारी को प्राथमिकता दें। इनोवेटर्स के तौर पर, आपको सही रास्ते पर रहने और सीखने पर ध्यान देना चाहिए। खुद को एक मूल्यवान योगदानकर्ता बनाये , न कि सिर्फ़ एक चीज़। अपनी स्किल्स पर गर्व करें, दुनिया में बदलाव लाने की अपनी काबिलियत पर विश्वास कर दुनिया को दिखाएं कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के भारत के AI टैलेंट सिर्फ़ आईटी सपोर्ट नहीं, बल्कि असल दुनिया पर प्रभाव डालने में सक्षम हैं।“

 राज्यसभा सांसद और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम सिंह संधू ने कहा, “19 फरवरी को दिल्ली में होने वाले एआई इम्पैक्ट समिट 2026 के विज़न के अनुरूप चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी विकसित भारत के लक्ष्य को गति और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए भारत का पहला एआई फेस्ट लॉन्च किया है। 2047 तक विकसित भारत के विज़न को हासिल करने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की एक अहम भूमिका होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं को विकसित भारत के चार प्रमुख स्तंभों में से एक माना है। इस राष्ट्रीय विज़न को साकार करने में युवा और टेक्नोलॉजी महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानते हुए, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी लगातार टेक्नोलॉजी-आधारित पहल कर रही है ताकि युवाओं में इनोवेशन को बढ़ावा दिया जा सके और उनमें उद्यमशीलता की सोच विकसित की जा सके। भारत का पहला एआई फेस्ट इसी प्रतिबद्धता का एक हिस्सा है। जिस तरह एआई इम्पैक्ट समिट ‘एआई फॉर ऑल’ एजेंडा के तहत लोग, पृथ्वी और प्रगति के तीन सूत्रों (बुनियादी स्तंभों) से निर्देशित है, उसी तरह सीयू में एआई फेस्ट , युवाओं को सामाजिक हित में एआई के उपयोग के लिए प्रेरित करेगा।”

 फेस्ट से जुड़ी जानकारियां साझा करते हुए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के सीनियर मैनेजिंग डायरेक्टर दीपइंदर सिंह संधू ने कहा, “एआई फेस्ट 2026 एआई इनोवेशन और उसके प्रभाव के लिए भारत का प्रमुख संगम है, जो देशभर से उत्साही छात्र इनोवेटर्स को एक मंच पर लाकर सृजन, सहयोग और ब्रेकथ्रू थिंकिंग का एक प्रभावी इकोसिस्टम तैयार करता है। यह प्लेटफॉर्म आइडिया और उनके क्रियान्वयन के बीचके अंतर को समाप्त करता है, जिससे युवा इनोवेटर्स कॉन्सेप्ट्स को स्केलेबल, टेक्नोलॉजी-ड्रिवन रियल-वर्ल्ड सॉल्यूशंस में बदल सकें। एआई फेस्ट 2026 एक विकसित भारत के लिए टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट और सामाजिक बदलाव लाने में सक्षम भविष्य के लिए तैयार इनोवेटर्स को तैयार करने के लिए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की प्रतिबद्धता दर्शाता है। अपने बड़े पैमाने, इंडस्ट्री कोलैबोरेशन और इनोवेशन-ड्रिवन फोकस के साथ, एआई फेस्ट 2026 इनोवेशन, क्रिएटिविटी और फ्यूचर रेडी टैलेंट को बढ़ावा देने के लिए भारत के सबसे प्रभावशाली यूनिवर्सिटी-आधारित प्लेटफॉर्म के रूप में उभरने के लिए तैयार है।”

 इनोवफेस्ट 2026 के सभी 35 कॉन्टेस्ट पाँच स्ट्रेटेजिक पिलर्स पर केंद्रित हैं, जिनमें डीप टेक और इंटेलिजेंट सिस्टम, गवर्नेंस, लॉ और नेशनल रेजिलिएंस, इनोवेशन लेड मार्केट और लीडरशिप, एडवांस्ड इंजीनियरिंग, डिज़ाइन और फिजिकल सिस्टम, क्रिएटिविटी, डिज़ाइन थिंकिंग और ह्यूमन एक्सप्रेशन शामिल हैं।

 फेस्ट में हिस्सा लेने वालों को दुनिया की अग्रणी एनालिटिक्स और डेटा साइंस सॉफ्टवेयर कंपनी एसएएस (SAS) से ग्लोबली मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेशन पाने का मौका भी मिलेगा, जिसके सर्टिफिकेशन बेनिफिट्स की कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक है। इसके अलावा, सबसे अच्छे स्टार्टअप आइडिया पेश करने वाले को चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी – टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर (CU-TBI) में इनक्यूबेट करने के लिए फंडिंग के मौके मिलेंगे, साथ ही अपने वेंचर को सफलतापूर्वक लॉन्च करने और बढ़ाने के लिए लगातार मेंटरशिप और हैंडहोल्डिंग सपोर्ट भी मिलेगा। इसके अलावा, हिस्सा लेने वालों को स्कोपस इंडेक्स्ड पब्लिकेशन और पेटेंट फाइलिंग के लिए टेक्निकल और वित्तीय सहायता भी प्राप्त होगी। सीयू इन्नोवफेस्ट 2026 का आयोजन चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, मेटा, क्राफ्टन, अल्टियम, सैमसंग, कठपुतली और आईजीडीसी (IGDC) जैसे प्रमुख इंडस्ट्री पार्टनर्स के सहयोग से किया जा रहा है।

 स्टार इवेंट्स कैटेगरी के तहत, ‘एआई हैक मैट्रिक्स – एआई फॉर गुड: सॉल्यूशंस’ फॉर सोशल इम्पैक्ट, एक 24 घंटे का हैकाथॉन होगा जो सामाजिक चुनौतियों के लिए AI-पावर्ड सॉल्यूशंस डेवलप करने पर केंद्रित होगा, जिसमें 1.5 लाख रुपये के इनाम दिए जाएंगे। जेनेसिस-X में प्रतिभागियों को 36 घंटे के अंदर एआई-संचालित गेम्स विकसित करने की चुनौती होगी, जिसमें 2.5 लाख की पुरस्कार राशि दी जायेगी। ‘रेजिलिएंट इंडिया–एक विकसित भारत की ओर एक पुल’ में फोटोग्राफी, डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकिंग और पॉलिसी ड्राफ्टिंग के कॉम्पिटिशन होंगे, जिनकी कुल पुरस्कार राशि 6 लाख रुपये से अधिक होगी। एपेक्स एड स्प्रिंट ब्रांड-बिल्डिंग और डिजिटल कम्युनिकेशन स्ट्रेटेजी के ज़रिए मार्केटिंग इनोवेशन पर फोकस करेगा, जिसमें 3 लाख रुपये तक के इनाम दिए जाएंगे।

 एपेक्स एड स्प्रिंट ब्रांड-बिल्डिंग और डिजिटल कम्युनिकेशन स्ट्रेटेजी के ज़रिए मार्केटिंग इनोवेशन पर फोकस करेगा, जिसमें 3 लाख रुपये तक के इनाम दिए जाएंगे। फ्लैगशिप इवेंट्स कैटेगरी के तहत, ड्रोन फोर्ज में छात्र सीमित समय में ड्रोन का डिज़ाइन, निर्माण और उड़ान प्रदर्शन करेंगे, जिसके लिए 1 लाख रुपये का प्राइज़ पूल होगा। पीसीबी इनोवेटेक्स, जो अल्टियम (Altium) के के सहयोग से एक वर्कशॉप और डिज़ाइन चैलेंज है, पीसीबी डिज़ाइन पर फोकस करेगा, जिसमें 4.45 लाख रुपये के इनाम होंगे।

 देश भर में होने वाले मूट कोर्ट कॉम्पिटिशन में देश भर के लॉ छात्र हिस्सा लेकर कुल 2.17 लाख रुपये की पुरस्कार राशि के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। एक सहयोगात्मक थीम आधारित मैप-मेकिंग प्रतियोगिता, मैपाथॉन में 3.5 लाख, जबकि हार्डवेयर और प्रोटोटाइप विकास पर केंद्रित कॉम्पिटिशन प्रोटोवार (ProtoWar) में 1.5 लाख रुपये के पुरस्कार दिए जाएंगे। केसवर्स – केस स्टडीज़ एंड सिमुलेशन, जिसे हार्वर्ड बिज़नेस पब्लिशिंग एजुकेशन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, एक एकेडमिक-इंडस्ट्री इंटरफ़ेस है, जो ‘सस्टेनेबल बिज़नेस सॉल्यूशंस के लिए एआई का उपयोग’ विषय पर आधारित है। यह कॉम्पिटिशन प्रतिभागियों को रियल वर्ल्ड के मुश्किल बिज़नेस कठिनाइयों के विषय में बताएगी, जहाँ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी एक-दूसरे से जुड़ते हैं। इसमें 60,000 रुपये का प्राइज पूल है।

 कोर इवेंट्स कैटेगरी के तहत, प्रतिभागी होवरमेनिया, शेफ डे कैंपस, PHYSX फ्यूजन, शेल्टर जीनियस, रोबोटिक्स स्किल्स चैलेंज, वर्चुअल पेशेंट जर्नी चैलेंज, AI क्वेस्ट, कोडरिप्ले, टेककॉउचर, वैनिटी कप, मिलेटवर्स, इनोवेटिव हेल्दी स्ट्रीट फूड, वेल्थक्राफ्ट चैलेंज, थिंक लाइक एन इकोनॉमिस्ट, बायो-सर्कुलर इनोवेशन स्प्रिंट, कॉनफ्लोट, टेक4 एसडीजी आइडियाथॉन, एपेक्स एनर्जी एआई समिट, इटिनररी इनोवेटर चैलेंज, रिवीलिंग द इनविजिबल: इंस्ट्रूमेंटल केमिस्ट्री इन एनवायरनमेंटल मॉनिटरिंग , फार्मा मंथन, फ्यूचर बिल्ड इनोवेशन पिच कॉम्पिटिशन, टेक फॉर ट्रूथ – एआई इन क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन एंड बियॉन्ड और लर्निंग कार्निवल सहित कई तरह के क्रिएटिव और टेक्निकल इवेंट्स में भी हिस्सा लेंगे।

 एआई फेस्ट 2026 की विशेषताएं :

  • कैंपस टैंक – भारत का पहला यूनिवर्सिटी संचालित स्टार्टअप लॉन्चपैड जो प्रभावशाली, इनोवेशन-संचालित वेंचर को सपोर्ट करने के लिए 6 मिलियन की पूल फंडिंग का अवसर देता है।
  • सैंडबॉक्स – एक ओपन, बिना उम्र सीमा वाला इनोवेशन प्लेटफॉर्म है जहाँ 10 चुनी हुई टीमें एक संरचित स्टार्टअप कोहोर्ट के तहत एआई और डीप-टेक सॉल्यूशन पर काम करेंगी।
  • इनोवफेस्ट: 1,000 से ज़्यादा नेशनल और इंटरनेशनल टीमें तीन कैटेगरी में 35 कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेंगी, जिनमें 1 करोड़ की पुरस्कार राशि मिलेगी।
  • प्रतिभागियों को 1 करोड़ से ज़्यादा के वैश्विक मान्यता प्राप्त एसएएस और अन्य प्रतिष्ठित सर्टिफिकेशन जीतने का अवसर
  • एआई हैक मैट्रिक्स – 24 घंटे के नॉन-स्टॉप एआई फॉर गुड, हैकाथॉन में टॉप तीन टीमों को 1.5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि
  • PCB इनोवेटेक्स: एलटियम के साथ मिलकर एक पीसीबी डिज़ाइन वर्कशॉप और चैलेंज, जिसमें 4.45 लाख रुपये की पुरस्कार राशि है।
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी द्वारा सबसे प्रभावी स्टार्टअप आइडिया को हैंडहोल्डिंग, फंडिंग और इनक्यूबेशन सपोर्ट।
  • जेनेसिस-X: 36 घंटे का फ्लैगशिप चैलेंज जहाँ टीमें एआई -पावर्ड गेम्स डेवलप कर, जीतेगी 2.5 लाख का इनाम।
  • रेजिलिएंट इंडिया: एक मल्टीडिसिप्लिनरी कॉम्पिटिशन जो फोटोग्राफी, आपदा जागरूकता, डॉक्यूमेंट्री और पॉलिसी ड्राफ्टिंग पर केंद्रित होगा, जिसमें 2.5 लाख रुपये से ज़्यादा के पुरस्कार मिलेंगे
  • एपेक्स और स्प्रिंट: एक प्रीमियर मार्केटिंग चैलेंज है, जहाँ टीमें ब्रांडिंग स्किल्स दिखाकर, 3 लाख रुपये के इनाम जीतेंगी।

 चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के बारे में

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी एक NAAC A+ ग्रेड और क्यूएस वर्ल्ड (QS World) रैंक धारक यूनिवर्सिटी है। यूजीसी द्वारा मान्य यह स्वायत्त शैक्षणिक संस्थान पंजाब राज्य में चंडीगढ़ के पास स्थित है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी भारत की सबसे यंगेस्ट तथा पंजाब की एकमात्र प्राइवेट यूनिवर्सिटी है, जिसे NAAC (राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद) द्वारा A+ ग्रेड से सम्मानित किया गया है। यूनिवर्सिटी विभिन्न क्षेत्रों में 109 से अधिक अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम प्रदान करती है, जिनमें इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, लॉ, आर्किटेक्चर, जर्नालिज्म, एनीमेशन, होटल मैनेजमेंट, और कॉमर्स शामिल हैं। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट रिकॉर्ड बना कर वर्ल्ड कंसल्टिंग एंड रिसर्च कारपोरेशन (डब्ल्यूसीआरसी) द्वारा पुरस्कारित ”यूनिवर्सिटी विद बेस्ट प्लेसमेंट” अवार्ड को भी अपने नाम किया है।

Website: www.cuchd.in.

Advertisement – Accounting Partner –Accutech , Publicity Partner- BDRINGESTA , Branding Partner – Ayuvista,Best Acting Classes Near me-  MS Asian Film Academy , Supported by Nav Times News , Powered by MSasian Entertainment , Photography Partner- CK Photography , Hospitality Partner – Health Mark Food 

Tags: AI FestChandigarh Universityregistration portalSatnam sandhu
Advertisement Banner Advertisement Banner Advertisement Banner
नवटाइम्स न्यूज़

नवटाइम्स न्यूज़

Recommended

अवैध संबंध

अवैध संबंध में रोड़ा बन रहे पति को पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर लगाया ठिकाने, मारकर जंगल में फेंका शव

3 years ago
Shani Dev

शनि देव (Shani Dev) इन राशि वालों पर करने वाले है बड़ी कृपा, जल्दी जाने राशियों के नाम

4 years ago
Facebook Twitter Instagram Pinterest Youtube Tumblr LinkedIn

Nav Times News

"भारत की पहचान"
Phone : +91 7837667000
Email: navtimesnewslive@gmail.com
Location : India

Follow us

Recent News

Chandigarh University

Chandigarh University ने लॉन्च किया भारत का पहला ‘एआई फेस्ट – 2026’; रजिस्ट्रेशन पोर्टल किया लॉन्च

January 22, 2026
Vinfast

Vinfast VF 6 and VF 7 Achieve 5-Star Safety Certification from India's Bharat NCAP

January 22, 2026

Click on poster to watch

Bhaiya ji Smile Movie
Bhaiya ji Smile Movie

© 2021-2026 All Right Reserved by NavTimes न्यूज़ . Developed by Msasian Entertainment (MS GROUPE)

No Result
View All Result
  • Home
  • चंडीगढ़
  • राज्य
    • पंजाब
    • हरियाणा
    • दिल्ली
    • उत्तरप्रदेश
    • उत्तराखंड
    • राजस्थान
    • महाराष्ट्र
    • जम्मू & कश्मीर
    • हिमाचल प्रदेश
  • राष्ट्रिय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • मनोरंजन
  • खेल
  • लाइफस्टाइल
  • व्यापार
  • ऑटोमोबाइल्स
  • टेक्नोलॉजी
  • ज्योतिष
  • वीडियो
  • चमकते सितारे
  • Blogs

© 2021-2026 All Right Reserved by NavTimes न्यूज़ . Developed by Msasian Entertainment (MS GROUPE)