नागपुर, जनवरी 2026: भारत के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक, एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने आज अपने वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों की घोषणा की। बैंक ने इस तिमाही में 6,490 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (एनआईआई) सालाना आधार पर 5% और तिमाही आधार पर 4% बढ़कर 14,287 करोड़ रुपए रही। वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही के लिए बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (एनआईएम) 3.64% रहा। औसत तिमाही बैलेंस (क्यूएबी) के आधार पर कुल जमा राशि तिमाही आधार पर 5% और सालाना आधार पर 12% बढ़ी। एमईबी कासा अनुपात 39% रहा, जो बड़े समकक्ष बैंकों में सर्वश्रेष्ठ स्तरों में शामिल है। 31 दिसंबर, 2025 तक बैंक का ग्रॉस एनपीए 1.40% और नेट एनपीए 0.42% रहा, जो 30 सितंबर, 2025 को क्रमशः 1.46% और 0.44% था।
वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही में बैंक की फी आय सालाना आधार पर 12% बढ़कर 6,100 करोड़ रुपए हो गई। रिटेल फी आय में भी 12% की वृद्धि हुई और यह बैंक की कुल फी आय का 71% हिस्सा रही। बैंक का कुल कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो (सीएआर) 16.55% रहा और सीईटी-1 अनुपात 14.50% पर पहुँच गया, जो तिमाही आधार पर 7 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी दर्शाता है।
एक्सिस बैंक का वेल्थ मैनेजमेंट कारोबार देश के सबसे बड़े कारोबारों में से एक है। 31 दिसंबर, 2025 तक इसका एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 6,87,738 करोड़ रुपए रहा, जो तिमाही आधार पर 7% और सालाना आधार पर 8% की वृद्धि दर्शाता है। बैंक की घरेलू सहायक कंपनियों ने भी स्थिर प्रदर्शन किया और वित्त वर्ष 26 के 9 महीनों में उनका शुद्ध लाभ (पीएटी) 1,490 करोड़ रुपए रहा, जो सालाना आधार पर 6% अधिक है। (Axis Bank)
31 दिसंबर, 2025 तक बैंक का कुल वितरण नेटवर्क 6,110 घरेलू शाखाओं और एक्सटेंशन काउंटर्स तथा 281 बिजनेस करस्पॉन्डेंट बैंकिंग आउटलेट्स (बीसीबीओ) तक पहुँच गया, जो 3,315 केंद्रों में फैले हुए हैं। जबकि 31 दिसंबर, 2024 को यह नेटवर्क 5,706 शाखाओं व एक्सटेंशन काउंटर्स तथा 202 बीसीबीओ के साथ 3,122 केंद्रों तक सीमित था।
एक्सिस बैंक के एमडी और सीईओ अमिताभ चौधरी ने कहा, “इस तिमाही में हमारी प्रगति इस बात को दर्शाती है कि हम ऐसे समाधान तैयार करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जो वास्तव में मायने रखते हैं। इसमें क्रेडिट तक पहुँच को सरल बनाना, डिजिटल बैंकिंग को नए सिरे से परिभाषित करना और ऐसे टैलेंट व विचारों में निवेश करना शामिल है, जो भविष्य को आकार देंगे। हम अपने प्लेटफॉर्म को आधुनिक बनाकर, अपनी टीमों को सशक्त करके और ग्राहकों के बदलते व्यवहार को स्मार्ट और क्राँतिकारी समाधानों के माध्यम से समझते हुए अपनी प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त को और मजबूत करते रहेंगे।” (Axis Bank)
Advertisement – Accounting Partner –Accutech , Publicity Partner- BDRINGESTA , Branding Partner – Ayuvista,Best Acting Classes Near me- MS Asian Film Academy , Supported by Nav Times News , Powered by MSasian Entertainment , Photography Partner- CK Photography , Hospitality Partner – Health Mark Food





