नोएडा। नोएडा के सेक्टर-73 स्थित सर्फाबाद गांव में जीजा ने एक युवक को उधार पैसे देने से मना किया तो युवक ने बिजली का तार अपने मुंह में लगाकर करंट चालू कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्वजन ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पहुंची सेक्टर-113 कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। मूलरूप से हरदोई निवासी विनय कुमार (24) कुछ दिन पहने सर्फाबाद में रहने वाली बहन के घर आया था।
युवक गांव में काम करके अपना खर्च चलाता था। शुक्रवार रात को विनय ने जेब खर्च के लिए जीजा से एक हजार रुपये उधार मांगे थे। इस पर जीजा ने उससे कहा कि उनके पास पैसे नहीं है। इससे नाराज युवक ने सुबह घर पर अपने मुंह में बिजली का तार लगाया और फिर उसे प्लग में लगाकर करंट चालू कर दिया।
करंट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्वजन ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज शुरू होने से पहली ही उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा स्वजन को सौंप दिया है।
कोतवाली प्रभारी शरद कांत शर्मा का कहना है कि प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि युवक का पैसों को लेकर जीजा से विवाद हुआ था। जीजा ने जब पैसे देने से मना किए तो युवक ने आत्मघाती कदम उठाया। मामले की कोई शिकायत नहीं मिली है।