ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना शहर में शादी से जुड़ा एक अजब-गजब मामला सामने आया है। शहर के ही 24 वर्षीय युवक ने दूसरे युवक से ही शादी रचा कर सबको हैरान कर दिया है। लडक़े से लडक़े की शादी का हिमाचल प्रदेश में इस प्रकार का पहला ही मामला देखा जा रहा है।
यह पढ़ें – क्या आप एक फिल्म कलाकार बनना चाहते है ? Want to join Film Industry ?
दरअसल, शहर के निवासी एक लडक़े की फेसबुक पर उत्तराखंड के लडक़े से हुई दोस्ती प्यार में तबदील हो गई और दोनों ने दिल्ली स्थित एक मंदिर में शादी रचा ली। छह महीने पहले दोनों ने शादी की थी। दरअसल, उत्तराखंड के युवक का चेहरा युवती की तरह दिखता है। इस वजह से भी कोई पहचान नहीं सका।
यह पढ़ें –बेरहम कत्ल : भाई ने लव स्टोरी के चलते बहन का गला रेता
लेकिन मामले का खुलासा सोमवार रात को हुआ, जब दोनों युवकों के शादी करने की बात चली। हंगामा होते देख दोनों युवक पुलिस की शरण में पहुंच गए, जहां पर पुलिस ने लडक़े के परिजनों को उत्तराखंड से बुलाया है। ऊना शहर के लडक़े का छोटे भाई के अलावा इस दुनिया में कोई नहीं है। उत्तराखंड के लडक़े के परिजनों को पता चलने के बाद बाद सारा विवाद सामने आया है।