मोहाली : मोहाली पुलिस ने फेज-5 स्थित होटल जेडी रेजिडेंसी के मालिक दिनेश कुमार अरोड़ा को मिस पंजाबन रोड शो के दौरान दर्ज हुई एफआइआर में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को देर रात ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहा से उसे दो दिन के पुलिस रिमाड पर भेज दिया गया है। आरोपित होटल मालिक के खिलाफ मिस पंजाबन ब्यूटी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली युवती ने आरोप लगाया था कि शो में उन्हें उनके सहगियों द्वारा तंग परेशान किया जा रहा था। इससे पहले छह अप्रैल को मोहाली पुलिस ने पीटीसी चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर रबिंदर नारायण को गिरफ्तार किया था। आरोप थे कि मिस पंजाबन शो के दौरान कंटेस्टेंट महिला को होटल में जबरन कैद किया गया। उनसे उनकी मर्जी के विरुद्ध काम करने के लिए मजबूर किया गया। उन्हें शो छोड़ने के लिए लाखों रुपये की फिरौती मागी गई। इस आरोप में पीटीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर की जमानत याचिका पहले ही खारिज हो चुकी है।
दिनेश अरोड़ा को रबिंदर नारायण, नैंसी घुम्मन, निहारिका जैन असिस्टेंट डायरेक्टर मिस पीटीसी पंजाबन शो 2022-23 व उनके क्रू मेंबर के खिलाफ दर्ज एफआइआर में नामजद किया गया था। दिनेश अरोड़ा होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के प्रधान भी बताए जा रहे हैं।
15 मार्च को एक याचिका हाई कोर्ट में दायर की थी। इसमें याचिकाकर्ता ने कहा था कि, उसकी बेटी मिस पीटीसी पंजाबी शो में हिस्सा ले रही है और उसे गैरकानूनी काम के लिए दबाव डाला जा रहा है। उसे गलत काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है, क्योंकि उसने अधिकारियों की मनमर्जी के साथ काम करने से इंकार कर दिया था। याचिका में यह भी बताया गया था कि उसकी बेटी को ना तो खाना दिया जा रहा है और ना ही सहूलियतें दी जा रही हैं। याचिका में आरोप था कि उसकी बेटी को रिहा करने के लिए 50 हजार रुपये की माग की जा रही है। हाई कोर्ट ने उक्त याचिका पर 15 मार्च को वारंट अफसर नियुक्त किया था। वारंट अफसर ने मौके पर जाकर जाच करने के बाद अपनी रिपोर्ट हाई कोर्ट में दायर की थी। इस मामले में मोहाली पुलिस की वूमेन सेल थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया था। शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया था कि अधिकारी कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली लड़कियों से नशा तस्करी का काम करवाते हैं और उनसे देह व्यापार का भी धंधा करवाया जाता है।