पंचकूला, 27 अप्रैल- जिला में रबी सीजन 2022-23 में सरकारी खरीद (Wheat procurement in district mandis) एजंसियों द्वारा गेहूं की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तब जिला की तीन मंडियों में 24670 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 20415 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया जा चुका है।
Read this – हरियाणा सरकार ने 18 पटवारियों/कानूनगों को किया सम्मानित
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि रबी सीजन 2022-23 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों- हैफेड तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा गेहूं की खरीद की जा रही है। अब तक हैफेड द्वारा 13070 मीट्रिक टन व हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 11600 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। इसी प्रकार हरियाणा वेयर हैफेड द्वारा 10500 मीट्रिक टन गेंहू व हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 9915 मीट्रिक टन का उठान किया जा चुका है।
Read this – Do you want to become a film artist? Want to join Film Industry ?
उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल को जिला की तीनों मंडियों में कुल 470 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई और 30 मीट्रिक टन गेंहू का उठान (Wheat procurement in district mandis) किया गया। पंचकूला अनाज मंडी में 90 मीट्रिक टन तथा रायपुररानी अनाज मंडी में 380 मीट्रिक टन गेहूं की हैफेड द्वारा खरीद की गई। इसी प्रकार पंचकूला अनाज मंडी में हैफेड द्वारा 30 मीट्रिक टन गेंहू का उठान किया गया।