बिजनौर। शेरकोट में पारिवारिक विवाद को लेकर एक युवक को उसके ही साढ़ू ने चाकू घोंप दिया। युवक को गंभीर अवस्था में सीएचसी धामपुर लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपित मौके के फरार हो गया।
यह है मामला
शेरकोट के मोहल्ला कोटरा निवासी 35 वर्षीय शमशाद पुत्र रशीद शनिवार देर शाम अपने घर के बाहर खड़ा था। बताया गया है कि उसका सगा साढ़ू शहजाद पुत्र छिद्दू भी उसके पड़ोस में रहता है, दोनों के बीच काफी समय से पारिवारिक विवाद चल आ रहा है। शमशाद के घर के बाहर खड़े रहने के दौरान शहजाद वहां आया तो किसी बात पर कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसी बीच शहजाद ने शमशाद के सीने में चाकू से कई वार कर दिए। जिससे शमशाद लहूलुहान होकर वहीं गिर गया। आरोपित मौके से फरार हो गया। चीख पुकार सुनकर स्वजन पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। उसे गंभीरावस्था में सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में मृतक के भाई फरीद ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। वहीं थानाध्यक्ष मनोज परमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। आरोपित की तलाश की जा रही है।
ऊर्जा निगम के एसएसओ से मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज
बिजनौर। तिमरपुर सब स्टेशन में घुसकर सब स्टेशन ऑपरेटर (एसएसओ) और संविदा कर्मियों से मारपीट के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सब स्टेशन तिमरपुर के प्रभारी अवर अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि 27 अप्रैल को तिमरपुर निवासी सुभाष ने अन्य लोगों के साथ एसएसओ गौरव कुमार, संविदा कर्मियों रुपेश कुमार और विनोद कुमार के साथ भी मारपीट की थी। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर बिजली कर्मचारियों ने बिजलीघर पर धरना दिया था। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। शनिवार को तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।