मुंबई : फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने हमेशा अपनी फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन किया है. उन्होंने कुछ गंभीर मुद्दों को छुआ और लीक से हटकर फिल्में दर्शकों के सामने लाए। लेकिन अब वर्मा अच्छे कारणों से चर्चा में हैं। घटना राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma and She) का एक वायरल वीडियो है।
हाल ही में वर्मा ने अपना 60वां जन्मदिन मनाया। इस दौरान उनके खास दोस्त मौजूद थे। उनकी बर्थडे पार्टी हैदराबाद के एक पब में रखी गई थी।
ये भी पड़े – Do you want to become a film artist? Want to join Film Industry ?
पार्टी आदि सब कुछ ठीक है। लेकिन, हरकत में आई नजरें जब एक्ट्रेस नैना गांगुली वर्मा के साथ इंटिमेट होती नजर आईं तो नजरें बदल गईं।
वह लाल रंग की साड़ी पहनकर पार्टी में आई थीं। वर्मा जिसके एक हाथ में शराब का गिलास था, एक हाथ में नैना पकड़े हुए थे। उसने तुरंत उसके गाल पर किस किया और उसे जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
ये भी पड़े –शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पठान’ के बिके डिजिटल राइट्स, रकम है इतनी बड़ी कि चौंक जाएंगे आप
नैना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर किया और वीडियो वायरल हो गया. कहा जाता है कि उनका नैना वर्मा (Ram Gopal Varma and She) के साथ घनिष्ठ संबंध है क्योंकि वह फिल्म ‘खतरा-दान’ का एक हिस्सा हैं
वर्मा को लेकर विवाद कोई नया नहीं है और न ही यह पहली बार है कि किसी अभिनेत्री के साथ उनका वीडियो वायरल हुआ है। इससे पहले उनका एक वीडियो सामने आया था। उन्हें एक्ट्रेस के साथ ‘हाय रामा ये क्या हुआ’ गाने पर डांस करते देखा गया.