Inspirational Journey of Ruchi Bindal : कैसा रहा रुचि का आईएएस तक का सफर? जब रुचि ने UPSC की परीक्षा पहली बार दी, तो वे प्री एग्जाम भी पास नहीं कर पाईं. खुद को Motivate करते हुए उन्होंने दूसरी बार कोशिश की, लेकिन फिर असफलता हाथ लगी. तीसरे प्रयास में भी वे प्री एग्जाम क्लियर नहीं कर पाईं. चौथी बार उन्होंने फिर पूरी ताकत झोंककर परीक्षा दी, तो प्री एग्जाम निकल गया.
हालांकि चौथी बार वे मेंस एग्जाम क्लियर नहीं कर पाईं. लगातार मिल रही असफलताओं के बावजूद वे निराश नहीं हुईं और अपना प्रयास जारी रखा. पांचवीं बार में उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने UPSC में 39वीं रैंक हासिल कर ली.
कैसे पास कर सकते हैं प्री एग्जाम
रुचि के मुताबिक यूपीएससी की प्री परीक्षा पास करने के लिए खूब पढ़ें और ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें. पहले अपने सोर्सेस इकट्ठा कर लें और एक ही विषय के बहुत सारे सोर्स कलेक्ट न करें. इन्हें लिमिटेड रखें और बार-बार इनसे पढ़ें. उसके बाद जब तैयारी हो जाए तो खूब टेस्ट दें. चाहें परीक्षा की तैयारी की स्ट्रेटजी हो या पेपर सॉल्व करने की, सबको अपने लिए वही स्ट्रेटजी प्लान करनी चाहिए. दूसरे की रणनीति कॉपी न करें और यह देखें कि आपको इससे फायदा हो रहा या नहीं. वे मानती हैं कि प्री में जितने ज्यादा प्रश्न हल कर सको, उतना बेहतर है.
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
दूसरे कैंडिडेट्स को रुचि की सलाह
रुचि यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स( Inspirational Journey of Ruchi Bindal) को सलाह देती हैं कि लिमिटेड किताबें रखें और मन लगाकर उनको पढ़ें. उनके हिसाब से यूपीएससी परीक्षा के तीनों ही चरणों में मॉक टेस्ट्स की बहुत अहम भूमिका है, इससे आपकी तैयारी अच्छी हो जाती है. इसके साथ ही वे मेन्स के लिए आंसर राइटिंग पर जितना हो सके फोकस करने की बात कहती हैं.
ये भी पड़े – पेट में बच्चा और UPSC की परीक्षा के दिन, दर्द में भी दिए पेपर और बन गई टीचर से सीधे कमिश्न
रुचि मानती हैं कि जितना अधिक से अधिक आप लिखने का अभ्यास कर लेंगे आपके उतने ही अंक आने की संभावना रहती है. वे हमेशा अपने पास सिलेबस रखती थी और बताती हैं कि सिलबेस में दी हर चीज उन्होंने कवर की थी. रुचि कहती हैं कि अपने हिसाब से अपने लिए योजना बनाकर तैयारी करें, तो आपको सफलता जरूर मिलेगी.
This is a good tip particularly to those new to the blogosphere. Simple but very accurate information… Many thanks for sharing this one. A must read article.