Today’s Horoscope 8th May 2022 | आज का राशि फल दिनांक 8 मई 2022
08 मई 2022 वैशाख शुक्ल सप्तमी रविवार दैनिक राशिफल (दिनमान, मुहूर्त आदि सहित)
जय श्री महाकाल शरणम् सदा सुस्वागतम्
*सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)
श्री श्री नल नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2079 श्री शक संवत 1944 वैशाख शुक्ल सप्तमी रविवार, ईस्वी 08 मई 2022, श्री सूर्य नारायण उत्तरायण, शिशिर ऋतु।
राहुकाल सायं 17 बजकर 19 मिनट से 19 बजकर 00 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल पश्चिम में रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त प्रातः 11 बजकर 51 मिनट से 12 बजकर 44 मिनट तक।
सप्तमी तिथि मध्याह्न 17 बजकर 01 मिनट तक उपरांत अष्टमी तिथि रहेगी।
पुष्य नक्षत्र मध्याह्न 14 बजकर 57 मिनट तक उपरांत अश्लेषा नक्षत्र रहेगा।
गंड योग रात्रि 20 बजकर 32 मिनट तक उपरांत वृद्धि योग रहेगा।
वणिज करण मध्याह्न 17 बजकर 01 मिनिट तक उपरांत विष्टि करण रहेगा।
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
चर 07 बजकर 15 मिनट से 08 बजकर 56 मिनट तक
लाभ 08 बजकर 56 मिनट से 10 बजकर 37 मिनट तक।
अमृत 10 बजकर 37 मिनट से 12 बजकर 17 मिनट तक।
शुभ 13 बजकर 58 मिनट से 15 बजकर 39 मिनट तक।
आज का चंद्रबल वृषभ, कर्क, कन्या, तुला, मकर और कुंभ राशिनपर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा
चंद्रमा दिन रात कर्क राशि पर संचार करेगा।
मेष: समय से भोजन और नींद न लेने के कारण मानसिक रूप से बेचैनी, निर्धारित समय पर कार्य पूरा नहीं कर पाने से चिड़चिड़ापन महसूस करेंगे। योग, ध्यान और आध्यात्मिक पठन राहत देगी।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
वृषभ: प्रिय व्यक्ति के साथ बाहर घूमने-फिरने जाने का आयोजन होगा। सार्वजनिक जीवन में मान-प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी। सार्वजनिक जीवन में मान-सम्मान के अधिकारी बनेंगे। दान-धर्म के कार्य होंगे।
मिथुन: ऑफिस में अधिकारियों और घर में कुटुंबीजनों तथा विरोधियों के साथ वाद-विवाद में पड़े बिना मौन रहकर दिन व्यतीत करना बेहतर रहेगा। किसी धार्मिक स्थान पर जाने का अवसर आएगा।
कर्क: साहित्य और कला के क्षेत्र में कुछ नए सृजन करके प्रेरणा मिलेगी। प्रेमीजनों एवं प्रिय व्यक्तियों के साथ मुलाकात होगी। संतानों से जुड़े शुभ समाचार मिलेंगे। धार्मिक या परोपकारी कार्यों में आपका मन लगा रहेगा।
Today’s Horoscope 8th May 2022 | आज का राशि फल दिनांक 8 मई 2022
सिंह: पारिवारिक सदस्यों के साथ अनबन होगी। माता के स्वास्थ्य के सम्बंध में चिंता पैदा होगी। पढ़ाई के लिए अनुकूल समय नहीं है। स्थाई संपत्ति से सम्बंधित समस्याएं सामने आएंगी। धन खर्च की संभावना है।
कन्या: ऑफिस में अनुकूल वातावरण रहेगा। नौकर वर्ग और ननिहाल पक्ष से लाभ होगा। स्वास्थ्य बना रहेगा। आर्थिक लाभ होगा, लेकिन आवश्यक खर्च भी होंगे। प्रतिस्पर्धियों को परास्त कर सकेंगे।
तुला: अच्छी जगह पर पूंजी-निवेश आपके लिए लाभदायक रहेगा। परिवार में भाई-बंधुओं के साथ आत्मीयता और मेल-मिलाप रहेगा। छोटे धार्मिक यात्रा का आयोजन कर सकेंगे। अच्छे समाचार मिलेंगे।
ये भी पड़े – दिग्गज कलाकार गिरीश थापर का मेरठ से मुंबई तक का रोमांचक सफर !
वृश्चिक: नकारात्मक मानसिक वृत्ति टाले, पारिवारिक सदस्यों के साथ संघर्ष से बच सकेंगे। स्वास्थ्य सम्बंधी शिकायत रहेगी। अनावश्यक खर्च पर अंकुश लगाना आवश्यक है। पढ़ाई में अवरोध आएगा।
धनु: कार्यो में सफलता मिलेगी, प्रवास की संभावना है। स्वजनों के साथ मिलन आपको हर्षित करेगा। दांपत्य जीवन में निकटता और मधुरता का अनुभव करेंगे। समाज में यश और कीर्ति में वृद्धि होगी।
मकर: वाणी से किसी को चोट पहुंचने की संभावना है। अधिक परिश्रम से कम सफलता मिलने से हताशा पैदा होगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। दांपत्य जीवन में खटराग होगा। ईश्वर आपकी मुसीबत कम करेंगे।
कुम्भ: सामाज में आप ख्याति और प्रतिष्ठा प्राप्त कर सकेंगे। पत्नी और पुत्र की तरफ से आप सुख और संतोष अनुभव करेंगे। प्रवास, पर्यटन और वैवाहिक संयोग निर्मित होंगे। तन-मन से आनंदित रहेंगे।
मीन: दिन शुभ फलदायक है। व्यापारियों को भी व्यापार और आय में वृद्धि होगी। बकाया राशि का भुगतान होगा। पिता एवं बुजुर्ग वर्ग से लाभ होगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। सरकार की तरफ से लाभ होगा।
यह राशिफल चंद्र गोचर पर आधारित है, आपकी कुंडली व दशा महादशा के कारण आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं और इसमें कुछ भिन्नता हो सकती है।
01 मई से 31 मई 2022 – व्रत- त्योहार
08 मई- गंगा सप्तमी
12 मई- मोहिनी एकादशी
13 मई- प्रदोष व्रत (शुक्ल )
15 मई- वृक्ष संक्रांति
16 मई- वैशाख पूर्णिमा, चंद्र ग्रहण
19 मई- संकष्टी चतुर्थी
22-कालाष्टमी
26 मई- अपरा एकादशी
25 मई- नरसिंह प्राकट्य उत्सव
27 मई- प्रदोष व्रत (कृष्ण)
28 मई- मास शिवरात्रि
30 मई- ज्येष्ठ अमावस्या, शनि जयंती, वट सावित्री व्रत
Today’s Horoscope 8th May 2022 | आज का राशि फल दिनांक 8 मई 2022
आपकी सम्पूर्ण कुंडली के फलित एवं दशा महादशा का सम्पूर्ण विश्लेषण जानने के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है।
पँ. हरीश शर्मा
*”ज्योतिष मार्तण्ड”
आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद,
संयुक्त राज्य अमेरिका
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
09351303934, 9414041095
www.mahakaljyotishjpr.com