नोएडा। मुकदमा वापस लोगे, तो तुम्हारी बेटी को छोड़ देंगे। पुलिस के जितने चक्कर लगाने है, लगा लो, कुछ नहीं होगा। यह धमकी देने का आरोप करीब एक माह पहले अपहरण की गई नाबालिग के पिता ने आरोपितों पर लगाया है। नोएडा के सेक्टर-116 में रहने वाले बिजेंद्र ने शुक्रवार को नोएडा मीडिया क्लब में बताया कि 2 अप्रैल को कोतवाली बादलपुर क्षेत्र के बिसनूली गांव निवासी नितिन और विनीत उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर ले गए थे।
दोनों आरोपितों को सुरेंद्र भाटी तथा राज सिंह वर्मा संरक्षण दे रहे हैं। बेटी के अपहरण के संबंध में सेक्टर-113 थाने में एफआईआर कराई थी। एक माह बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। आरोपित धमकी देकर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपितों को संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला, तो वे मुख्यमंत्री कार्यालय पर परिवार समेत भूख हड़ताल पर बैठेंगे। इस दौरान उनके साथ हरेंद्र नागर समेत कई लोग मौजूद रहे।
उधर, एक अन्य मामले में नोएडा के सेक्टर-99 के रहने वाले एक सेवानिवृत्त कैप्टन को दवाओं के व्यवसाय में पार्टनर बनाने का झांसा देकर एक लाख रुपये की ठगी कर ली। कैप्टन ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। महाराज सिंह सेना से कैप्टन पद से सेवानिवृत्त हैं। कुछ दिन पहले एक युवक ने फोन कर घर बैठे बिजनेस कर दवाओं पर मामूली निवेश कर लाखों कमाने की बात कही।
आरोपित ने उन्हें अपने साथी के बारे में बताया था। जो मिजोरम से दवा की बोतल मंगा विदेशी कंपनियों को बेच देता था। एक बोतल पर 20 हजार रुपये की कमाई की बात कही। आरोपित ने एक अन्य व्यक्ति का नंबर दिया। उससे बात करने के बाद पीड़ित राजी हो गए और एक ही बोतल दवा का पेमेंट कर दिया, लेकिन उन्हें दवा नहीं मिली, उन्होंने आरोपितों को काल की तो उन्होंने 250 बोतल दवा आर्डर देने की बात कही। इसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ।