चंडीगढ़ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज लुबाना ने प्रेस नोट जारी कर WHO की हाल ही में आई रिपोर्ट (Youth Congress reaction on WHO Report) पर सरकार पर निशाना साधा। मनोज लुबाना ने कहा की सरकार लगातार कोविड से मरने वालो की संख्या पर झूठ बोलती रही है। हर जगह समाज में चर्चा रही की सरकार मृतकों की संख्या पर झूठ बोल रही है परंतु सरकार कम आँकड़े प्रस्तुत कर अपनी ज़िम्मेदारी से पल्ला झाड़ती रही। अन्य किसी देश में लोग ऑक्सिजन की कमी से दवाइयों की कमी से नहीं मरे परंतु भारत देश की सरकार कोविड की रोकथाम में पूरी तरह विफल रही है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
मनोज लुबाना ने बताया की WHO की रिपोर्ट (Youth Congress reaction on WHO Report) के मुताबिक़ भारत देश में 47 लाख से ज़्यादा लोग कोविड से मरे हैं। रिपोर्ट के अनुसार पूरे विश्व में सबसे ज़्यादा लोग कोविड से भारत देश में मरे हैं। रिपोर्ट के अनुसार जहाँ पूरे विश्व में मौतें लगभग 1.5 करोड़ हुई है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उसका एक तिहाई सिर्फ़ भारत देश में मौतें हुई हैं। लुबाना जी ने कहा की पूरे विशव में यदि कोविड से सबसे पूरे प्रबंधन से लड़ा गया तो वो भारत देश रहा जिसकी पूरी ज़िम्मेदारी भारत सरकार की है।
ये भी पड़े –हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने राहगीरी कार्यक्रम में की शिरकत
लुबाना ने माँग की कि सरकार को अब कम से कम मानवता के लिए जो लोग मरे हैं उनका सही आँकड़ा प्रस्तुत करना चाहिए और मृतक के परिवारों को चार लाख रुपए मुआवज़े के देने चाहिए। यदि ऐसे नहीं होता है तो मजबूरन हमें आंदोलन करना पड़ेगा।
ये भी पड़े –दक्षिणी दिल्ली में बुजुर्ग व्यक्ति ने पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह