रायपुर रानी में स्थित राजकीय आईटीआई में स्वास्थ्य विभाग के रेड रिबन क्लब के तहत HIV एड्स पर जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में बतौर मुख्यातिथि के तौर पर सिविल सर्जन पंचकूला डॉ मुक्ता कुमार पहुँची। डॉ मुक्ता कुमार के द्वारा छात्र-छात्राओं को एचआईवी एड्स के लक्षण, कारण,बचाव के तरीके के बारे में अहम जानकारियां दी गई। डॉ. मुक्ता कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार के द्वारा एचआईवी संक्रमित मरीज को पेंशन देने की योजना भी शुरू की गई है जिसके तहत अब एचआईवी संक्रमित मरीज को स्वास्थ्य विभाग पंचकूला के द्वारा 2250 में महीना पेंशन दी जा रही है। कार्यशाला की अध्यक्षता डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. मोनिका कौरा ने की।
Read this – Do you want to become a film artist? Want to join Film Industry ?
इस दौरान डॉ. मोनिका कौरा ने छात्र-छात्राओं के साथ HIV एड्स से बचने के लिए विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रोग से बचने व इलाज के लिए संदेश दिया। डॉ. मोनिका कौरा ने बताया कि एचआईवी से बचने का जागरुकता व प्रचार-प्रसार ही एकमात्र उपाय है। उन्होंने बीमारी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एचआईवी/एड्स से ग्रसित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबंध बनाने से इसके वायरस आपके शरीर मे आ जाते हैं। इसके साथ ही किसी एच्आइवी एड्स के मरीज़ के शरीर मे इस्तेमाल की गई सुई को किसी दूसरे व्यक्ति के शरीर मे इस्तेमाल करने से एच्आइवी एड्स फैल सकता है।
कार्यशाला में डॉ मोनिका कौरा के द्वारा उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को आगे 10 लोगो को HIV एड्स के बारे में जागरूक करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1097 के बारे में जानकारी देते हुए डॉ मोनिका ने बताया कि इस नंबर पर आप एचआईवी एड्स से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी ले सकते है। उन्होंने बताया कि जानकारी लेने वाले कि पहचान गुप्त रखी जायेगी। कार्यशाला में मंच संचालन अनुदेशिका परवीन कुमारी के द्वारा किया गया।
Read this –Today’s Horoscope 12th May 2022 | आज का राशि फल दिनांक 12 मई 2022
इस कार्यशाला में डॉ. गौरव प्रजापत रायपुर रानी, राजेंद्र कुमार लैब टेक्नीशियन, सरिता काउंसलर कालका, मीनू शर्मा लैब टेक्नीशियन कालका, सपना शर्मा काउंसलर बरवाला, रीना रानी लैब टेक्नीशियन बरवाला, आईटीआई की जी.आई प्रोमिला शर्मा, अनुदेशिका सीमा शर्मा, विकास पराशर, महिंद्र कुमार, सुकुमार, सुशील कुमार, गौरव कुमार, मनीष कुमार सहित आईटीआई के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
बाइट- डॉ मुक्ता कुमार सिविल सर्जन पंचकूला