Actress Mandira Bedi 50 की उम्र में भी सोशल मीडिया पर अपनी हॉटनेस का जलवा बिखेरती नज़र आती हैं. इन दिनों उन्होंने बिकिनी पहनकर ऐसी सेल्फी शेयर की है, जिस ने पुरे इंटरनेट पर आग लगा दी है. मंदिर बेदी के फैन्स उन की ये सेल्फी खूब पसंद आ रही है .मंदिर वायरल सेल्फी में टू पीस लाल कलर की बिकनी पहने नज़र आ रही है. मंदिर बेदी ने अपनी सेल्फी अपने ऑफिसल इंस्टग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा “धूप, समुद्र, रेत और शानदार 4 दिनों के लिए धन्यवाद। इसने मेरा हफ्ता बनाया, इसने मेरा महीना बना दिया.
Read this – Do you want to become a film artist? Want to join Film Industry ?
सोशल मीडिया पर बेदी की सेल्फी मचा रही है बवाल…..
https://www.instagram.com/p/CdZyFG8Ivel/?utm_source=ig_web_copy_link
50 साल की Actress Mandira Bedi ने वायरल सेल्फी में ऐसी नज़र आ रही जैसे मनो की वह अभी महज 22 साल की हो. मंदिरा बेदी एक ऐसी अभिनेत्री है जो अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर आये दिन नई फोटोज ओर वीडियो डालती रहती है।
वायरल फोटो मंदिरा बेदी समुंदर के किनारे खड़े होकर पोज दे रही हैं।
Read this –Haryana में HIV संक्रमित मरीज के लिए 2250 रुपये महीना पैशन हुई शुरू
इन तस्वीरों में मंदिरा बेदी लाल रंग की टू पीस बिकनी पहने नज़र आ रही है साथ ही उन्होंने आँखों पर नीले रंग का चश्मा पहन हुए है । मंदिरा बेदी अपनी वायरल फोट्स में काफी खूबसूरत नजर आ रही