देहरादून: प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने चम्पावत उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नामांकन निरस्त करने की मांग की है। पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को सचिवालय में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री पर नामांकन के दौरान भाजपा के चुनाव चिह्न के इस्तेमाल पर आपत्ति की और इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताया। उधर, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस प्रकरण के परीक्षण के लिए चम्पावत के जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में पार्टी ने कहा कि चम्पावत उपचुनाव में नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री धामी भाजपा के चुनाव चिह्न वाला अंगवस्त्र धारण किए थे। भाजपा प्रत्याशी होने के नाते मुख्यमंत्री ने पार्टी के चुनाव निशान वाला पटका पहनकर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है। ज्ञापन में कहा गया कि मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी और रिटर्निंग आफिसर ने इसका संज्ञान नहीं लिया है। यह विधानसभा उपचुनाव की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता पर प्रश्न चिह्न है।
कांग्रेस ने कहा कि मुख्यमंत्री का नामांकन निरस्त किया जाना चाहिए। साथ में संबंधित अधिकारियों के खिलाफ नियमों के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाए। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी, अजय सिंह, कपिल भाटिया, एनएसयूआइ के राष्ट्रीय संयोजक अजय रावत व जसविंदर सिंह गोगी शामिल थे।
कांग्रेस को स्थिति का पूर्वानुमान, नामांकन में खुली कलई: चौहान
भाजपा ने चम्पावत उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस को अपनी हालत का पूर्वानुमान है, इसीलिए अब वह बहाने तलाश रही है। उन्होंने कहा कि चम्पावत को लेकर माहौल बनाने का प्रयास कर रही कांग्रेस की गुटबाजी उसके प्रत्याशी के नामांकन के दौरान भी दिखी। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं हरीश रावत, प्रीतम सिंह ने इससे दूरी बनाए रखी। यद्यपि, कांग्रेस के बड़े नेता पहले ही चम्पावत के रण में उतरने से बचते नजर आए हैं।
भाजपा नेता चौहान ने कहा कि कभी सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के आरोप तो कभी चुनाव में धांधली की आशंका जताकर कांग्रेस नेता अपनी पार्टी में चल रही गुटबाजी से भी ध्यान हटाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केवल आरोप-प्रत्यारोप से काम चला रही कांग्रेस धरातल से कोसों दूर है। विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार से कांग्रेस उबर नहीं पाई और उसमें भगदड़ जैसी स्थिति है। कांग्रेस नेता या तो पार्टी छोड़कर दूसरे दलों में जा रहे हैं अथवा कोप भवन में चले गए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनता ने धामी सरकार के विकास कार्यों पर मुहर लगाई है और चम्पावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ऐतिहासिक जीत की तरफ बढ़ रहे हैं। चम्पावत की जनता उत्साहित है कि वह केवल एक विधायक नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री को वोट करेगी।
The misinformation effect and retrieval-enhanced suggestibility are carefully associated but distinct phenomena.
Additionally they supply you guidance as to which tent is best for you.
Who would remember one thing like that?
You should be a part of a contest for one of the most useful websites on the net. I will highly recommend this website!
Watch our exclusive Neerfit sexy bf video on neerfit.co.in.
Way cool! Some extremely valid points! I appreciate you penning this write-up and the rest of the website is very good.