नई दिल्लीl मौनी रॉय(Mouni Roy) ने अपनी दोस्त रूपाली को जन्मदिन की बधाई दी हैl उन्होंने इंस्टाग्राम पर रूपाली के साथ कूल 10 तस्वीरें शेयर की हैl पहली तस्वीर में उन्हें बीच किनारे बैठ कर बिकिनी पहने बोल्ड अंदाज में पोज देते हुए देखा जा सकता हैl मौनी रॉय ने फोटो में ब्लैक कलर की बिकिनी पहन रखी हैl वहीं उन्होंने कमर पर एक स्कार्फ बांध रखा हैl वहीं रूपाली ने इस मौके पर कलरफुल बिकिनी पहन रखी है और इसमें उन्होंने सनग्लासेस भी लगा रखे हैंl
मौनी रॉय और रूपाली ने कलरफुल बिकिनी पहन रखी है
मौनी रॉय(Mouni Roy) की तस्वीरें खबर लिखे जाने तक 1 घंटे पहले शेयर की गई है, इसे 1 घंटे में 1 लाख 40 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैंl वहीं इस पर साढ़े 6 सौ से ज्यादा कमेंट किए जा चुके हैंl दूसरी फोटो में मौनी रॉय और रूपाली खड़ी होकर पोज दे रही हैंl
https://www.instagram.com/p/CdfQgUqKPEZ/?utm_source=ig_web_copy_link
मौनी रॉय(Mouni Roy) और रूपाली स्लिम और टोंड फिगर भी नजर आ रहा है
फोटो में दोनों का स्लिम और टोंड फिगर भी नजर आ रहा हैl वहीं तीसरी फोटो में मौनी रॉय रुपाली को किस करती नजर आ रही हैंl दोनों ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हैl यह किसी पार्टी के पिक लग रही हैl चौथी तस्वीर में मौनी रॉय रूपाली के साथ नहीं बैठी हुई हैl वहीं पांचवी फोटो मौनी रॉय की शादी की हैl इसमें मौनी रॉय दुल्हन की तरह तैयार नजर आ रही हैंl वहीं उनके दोस्त भी फोटो में पोज दे रहे हैंl इसके बाद की तस्वीर में दोनों एक-दूसरे के गले लग रही हैl
मौनी राय ने कई टेलीविजन शो में भी काम किया है
मौनी राय(Mouni Roy) फिल्म अभिनेत्री हैंl उन्होंने कई टेलीविजन शो में भी काम किया हैl उनकी भूमिकाएं काफी पसंद की गई हैl मौनी रॉय ने सूरज नांबियार के साथ शादी कर ली हैl