नई दिल्ली। काली बिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 60वें मुकाबले में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने पंजाब किंग्स की टीम उतरी। टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने जानी बेयरस्टो और लियाम लिविंग्स्टोन की तूफानी पारी के दम पर 209 रन का स्कोर खड़ा किया। इस मैच के दौरान जब बैंगलोर की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो काली बिल्ली की वजह से कुछ देर खेल को रोकना पड़ा।
शुक्रवार को पंजाब की टीम करो या मरो के मुकाबले में उतरी थी। प्लेआफ की उम्मीद को जिंदा रखने उतरी टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर 200 से उपर का स्कोर खड़ा किया। लिविंग्स्टोन के 70 और बेयरस्टो के 66 रन की बेमिसाल पारी के दम पर टीम ने 9 विकेट पर 209 रन बनाए। बैंगलोर की बल्लेबाजी शुरू होते ही मैच को तीसरी गेंद के बाद ही रोकना पड़ा। वजह थी एक काली बिल्ली जिसने खेल को काफी देर तक रोके रखा
काली बल्ली ने मैच रोका
पंजाब से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की तरफ से कप्तान फाफ डु प्सेसिस और विराट कोहली बल्लेबाजी करने उतरे। पहले ओवर की तीसरी गेंद के बाद ही डु प्लेसिस ने मैच गेंदबाज को रुकने का कहा। अंपायर, गेंदबाज और मैच देख रहे दर्शकों में से किसी को समझ नहीं आया। कुछ देर के बाद जब कैमरे पर काली बिल्ली को दिखाया गया।
कैमरामैन ने साइटस्क्रीन पर बैठी काली बल्ली जिसके पैर सफेद रंग के थे उस पर फोकस किया। मैच रोके जाने की वजह यही बिल्ली थी जो बड़े मजे से अपनी ही धुन में पूंछ चाट रही थी। कुछ देर तक मैच को रोके रखा गया और थोड़ी देर के बाद वह टहलती वहीं से निकल गई।