Gyanvapi Survey Latest Update : UP के वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे लंबे विवाद के बाद शनिवार को शुरू हो गया है. इस सर्वे के पहले दिन में 51 लोगों की टीम ने मस्जिद में पूरा दिन सर्वे किया .सर्वे कर रहे अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की कड़ी सुरक्षा के साथ ज्ञानवापी मस्जिद का वीडियोग्राफी सर्वेक्षण शांतिपूर्ण तरीके के साथ आज से शुरू कर दिया गया है.
हिन्दू और मुस्लिम दोनों पक्षों का अलग-अलग दावा…
आज सर्वे के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर और मस्जिद की ओर जाने वाले रास्ते पर भारी पुलिस तैनात किया गया था .पुलिस ने मंदिर और मस्जिद की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को पूरी तरह बंद कर दिया था. यह तक की मैदागिन और गोदौलिया क्षेत्रों के बीच सड़क पर पैदल चलने वालों को भी अनुमति नहीं दी गई है . शनिवार का सर्वे खत्म होने के बाद हिन्दू पक्ष के लोगों ने कहा कि मस्जिद के सर्वे में कल्पना से परे सबूत मिले हैं. वहीं, मुस्लिम पक्ष का दावा है कि सर्वे में कुछ भी नहीं मिला. यह सर्वे आगे चल और पेचीदा होने वाला है|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
Gyanvapi Survey – ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे रविवार को भी रहेगा ज़ारी…
वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि शनिवार को मस्जिद के सर्वे का 50 प्रतिशत काम पूरा हो चूका है. इसके के सर्वे का काम रविवार को भी कड़ी सुरक्षा के साथ जारी रहेगा. आज सर्वे में सरकार की तरफ से पक्षकार राज्य सरकार, जिलाधिकारी वाराणसी, पुलिस आयुक्त, काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी आज पूरा दिन मौजूद रहे.
ये भी पड़े –Today’s Horoscope 15th May 2022 | आज का राशि फल दिनांक 15 मई 2022
असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयांन कहा “हुकूमत को ये बात बता रहा हूं कि…”
असदुद्दीन ओवैसी देश के हर बड़े- छोटे अपनी राय ज़रूर देते है. ज्ञानवापी मस्जिद के मामले पर ओवैसी ने कहा की “बाबरी मस्जिद पर कोर्ट का फैसला आ गया. अब ज्ञानवापी का मसला शुरू हो गया… हुकूमत को ये बात बता रहा हूं कि हमने एक बाबरी मस्जिद को खोया है दूसरी मस्जिद को हरगिज नहीं खोएंगे.”