अपने बयानों की वजह में चर्चा में बने रहने वाले Elon Musk (एलन मस्क) एक बार फिर अपने ताज़ा ट्वीट की वज़ह से सुर्ख़ियों में आ गए है. एलन ने बुधवार को ट्वीट किया था जिस के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मचा गयी है. एलन ने मस्क ने ट्वीट कर कहा कि वो आने वाले चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी को वोट देने वाले हैं.
Elon Musk (एलन मस्क) ने ट्वीट करते हुए लिखा की “अतीत में मैंने डेमोक्रेट पार्टी को वोट दिया था, क्योंकि वे (ज्यादातर) दयालु पार्टी थी ।लेकिन वे विभाजन और नफरत की पार्टी बन गई हैं, इसलिए मैं अब उनका समर्थन नहीं कर सकता और रिपब्लिकन को वोट दूंगा।
अब देखिए मेरे खिलाफ उनकी गंदी चालों का अभियान..”
In the past I voted Democrat, because they were (mostly) the kindness party.
But they have become the party of division & hate, so I can no longer support them and will vote Republican.
Now, watch their dirty tricks campaign against me unfold … 🍿
— Elon Musk (@elonmusk) May 18, 2022
ये भी पड़े –Today’s Horoscope 20th May 2022 | आज का राशि फल दिनांक 20 मई 2022
ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर आने लगे एलन को रिप्लाई….
ट्विटर पर मस्क के बयान के बाद लोगों के रिएक्शन का ताता लग गया है. रिपब्लिकन पार्टी की एक नेता लॉरेन बोबर्ट ने ट्वीट कर कहा- ‘राइट साइड में आपका स्वागत है मस्क’ .इसके साथ ही एक अन्य यूजर ने लिखा इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के मामले में मस्क जीनियस हैं, लेकिन उन्हें राजनीति की समझ नहीं है. कुछ यूजर्स ने उनके ट्वीट का समर्थन भी किया है. एक यूजर ने लिखा, डेमोक्रेट्स कभी दयालु और नर्मदिल नहीं थे. उन्हें सिर्फ सत्ता चाहिए. उन्होंने लोगों को अब तक सिर्फ बेवकूफ बनाया है.
ये भी पड़े –रूसी सैनिक ने मांगी माफी, War Crimes का चल रहा मुकदमा, जानें ये क्या होते हैं..
Elon Musk (एलन मस्क) ने ट्रंप (Trump) के ट्विटर हैंडल से बैन हटाने की घोषणा की…
मस्क ने ट्विटर खरीदने के तुरंत बाद तमाम तरह के बदलावों की बात कहि थी . एलन मस्क ने ये भी कहा था कि वे ट्रंप के ट्विटर हैंडल से बैन हटा देंगे.बता दें कि पिछले साल अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के दौरान हिंसा की घटनाएं हुई थीं. जिसके लिए ट्रंप फैन्स को जिम्मेदार बताया गया था. इसके बाद ट्विटर समेत कई कंपनियों ने ट्रंप को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन कर दिया था.
I couldn’t refrain from commenting. Well written!
I have to thank you for the efforts you have put in penning this website. I am hoping to see the same high-grade content from you later on as well. In truth, your creative writing abilities has encouraged me to get my own, personal blog now 😉
I absolutely love your site.. Pleasant colors & theme. Did you develop this website yourself? Please reply back as I’m wanting to create my own website and want to learn where you got this from or what the theme is named. Kudos.