राजधानी दिल्ली के अशोक विहार में बंद पड़े एक MCD स्कूल में (Delhi MCD School) 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और लूट की वारदात का मामला सामने आया. पुलिस ने इस मामले में तुरंत ही FIR दर्ज कर आरोपी की जांच शुरू की और 24 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया|
पुलिस के अनुसार, पीड़िता के माता-पिता अशोक विहार के एक MCD स्कूल में कॉन्ट्रैक्ट पर मजदूरी का काम करते हैं. स्कूल फिलहाल बंद है और वहां रेनोवेशन (नवीनीकरण) का काम चल रहा था. कुछ दिनों से रेनोवेशन काम भी बंद था, लेकिन पीड़ित परिवार वहीं रह रहा था. जानकारी के अनुसार, पीड़िता के माता-पिता दूसरी जगह काम मिला तो मजदूरी करने निकल जाते थे|
मंगलवार के दिन भी पीड़ित के माता-पिता कहीं दूसरी जगह मजदूरी पर गए थे और आश्रय स्थल पर 16 साल की पीड़िता और 18 साल की उसकी बड़ी बहन को छोड़ गए थे. (Delhi MCD School) आरोप है कि दिन में करीब साढ़े ग्यारह बजे एक लड़का उनके कमरे में जबरन घुस आया. उसने पहले तो मोबाइल लूटा फिर फिर चला गया. लेकिन पांच मिनट के बाद वह वापस आया. युवक ने रसोई में रखा चाकू उठाया और डराकर छोटी लड़की से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और मोबाइल में कुछ वीडियो भी बनाए|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि आरोपी ने पीले रंग की शर्ट पहन रखी थी. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने आसपास के कई CCTV फुटेज को खंगाला और एक कैमरे में पुलिस को पीले रंग की शर्ट पहनकर जा रहे एक युवक की धुंधली तस्वीर मिली. इसके बाद पुलिस ने इसी दूसरी तस्वीर और पीले रंग की शर्ट के आधार पर आरोपी की तलाश की और 24 घंटों के अंदर दिल्ली पुलिस ने उसे पकड़ लिया. (Delhi MCD School) पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोनू और उम्र 27 साल बताई है. आरोपी पहले से शादीशुदा है और ड्रग्स का आदी है. फिलहाल अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं और पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ जारी हैं|