ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ का शिष्टमंडल यूनिट प्रधान बाबूलाल के नेतृत्व में शुक्रवार को कार्यकारी अभियंता सिटी डिविजन सिरसा से कर्मचारियों की मांगों को लेकर मिला। बाबूलाल यूनिट प्रधान ने बताया कर्मचारियों (Employees) की मांगों को लेकर एक्सईएन सिटी डिवीजन सिरसा को 12 जनवरी 2024 को आंदोलन करने का नोटिस दिया था। कर्मचारियों के विरोध को देखते हुए एक्सईएन ने 24 जनवरी 2024 को यूनियन के साथ मीटिंग की थी।
ये भी पड़े– इनेलो नेता जसवीर जस्सा ने रानियां में चलाया सदस्यता अभियान (Membership Campaign)
बाबूलाल के नेतृत्व में एक्सईएन सिटी से 9 फरवरी को आश्वासन के अलावा किसी भी समस्या का हल नहीं किया गया है। यूनियन ने एसई साहब को भी सभी समस्याओं के बारे में अवगत करा दिया है, कर्मचारियों में भारी रोष है। कर्मचारियों को रिकवरी व बिजली चोरी पकडऩे के लिए के लिए दूर-दूर तक जाना पड़ता है। आने-जाने के लिए कोई साधन उपलब्ध नहीं है पोल अन्य सामान ढोने के लिए कोई साधन नहीं है, जिस कारण आम जनता का भी काम लेट हो जाता है और इसके लिए कर्मचारियों को ही दोषी ठहराया जाता है। जिस कारण मानसिक रूप से भी कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिस कारण यूनियन को मजबूर होकर आंदोलन शुरू करना पड़ रहा है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द गाडिय़ों का प्रबंध करवाया जाए नहीं तो आंदोलन जारी रहेगा। साथ ही कहा कि किसी भी कच्चे कर्मचारी (Employees) को नहीं हटाने दिया जाएगा। इस मौके पर सुरजीत सिंह बेदी मुख्य सलाहकार, मदन लाल सर्कल सचिव, लखबीर सिंह यूनिट सचिव, बिन्दर मान जेई, कमलेश मैडम, मीत चंद, सुखदेव सिंह यूनिट प्रधान सब अर्बन, जगतार सिंह, विपन, अजय पासी इंडस्ट्रियल सब यूनिट प्रधान, ललित सोलंकी सचिव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।