सिरसा। (सतीश बंसल) स्थानीय होटल दी पीपल लाऊंज में आयुर्वेदिक कंपनी हिमालया (Himalaya) द्वारा एक डॉक्टर मीट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के करीब 5 दर्जन डॉक्टर्स ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में शहर के प्रमुख दंत चिकित्सक एवं दांतो के रोगों के फिजिशियन डॉक्टर एस के सचदेवा ने जबड़े के ज्वाइंट पेन, मुंह, जबड़े और दांतो मे होने बीमारियों और उनके संभावित उपचार बारे विस्तार से बताया ।
ये भी पड़े – कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर हल्का वासियों में भारी उत्साह: सुभाष जोधपुरिया
इस अवसर पर हिमालया कंपनी की तरफ से डॉक्टर एलिजा ने दंत संबंधित विभिन्न रोगों जैसे मुंह में होने वाले छाले, जख्म, सेंसटिविटी आदि बारे विस्तार से चर्चा की और उनके उपायों हेतु आयुर्वेद में उपलब्ध साधनों बारे बताया। इस कार्यक्रम बारे जब वहा मौजूद डॉक्टर्स से बात की गई तो उन्होंने हिमालया कंपनी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की जमकर तारीफ की ।
इस मौके पर डॉक्टर्स के एक पैनल ने मुंह की दुर्गंध बारे चर्चा की और इस बारे आने वाली दिक्कतों और उनके समाधान बारे अपने विचार सांझे किए। (Himalaya) इस दौरान कंपनी प्रतिनिधि गोल्डी ग्रोवर और रमन कुमार ने बताया की कंपनी कीऔर से समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते है जिनसे मेडिकल लाइन में आ रहे चेलेंज को डिस्कस किया जाता है और विभिन्न बीमारियों के उपचार बारे भी चर्चा की जाती है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस अवसर पर कंपनी के रीजनल मैनेजर कुलदीप सिंह और डॉक्टर एलिजा ने गेस्ट स्पीकर एस के सचदेवा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। वही इंडियन डेंटल एसोसिएशन की और से डॉक्टर एलिजा को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कंपनी की ओर से रीजनल मैनेजर कुलदीप सिंह, कंपनी प्रतिनिधि गोल्डी ग्रोवर एवं रमन कुमार ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर डॉक्टर सुशील सिंगला, डॉक्टर विनोद मेहता, (Himalaya) डॉक्टर राकेश सिंगला, डॉक्टर पंकज गुप्ता,डॉक्टर रोहित मेहता,आई डी ए प्रधान डॉक्टर आर पी मोंगा,डॉक्टर अमनदीप, सचिव डॉक्टर राधा गोयल, आई डी ए कोषाध्यक्ष डॉक्टर सुकेश अरोड़ा, डॉक्टर रोहित ग्रोवर, डॉक्टर अमरबीर सिंह, डॉक्टर रजनीश वर्मा, डॉक्टर सनी मित्तल आदि दंत चिकत्सक मौजूद थे।