सिरसा । (सतीश बंसल) | मेहनत अगर लगन से की जाये तो अच्छे परिणाम मिलना तय होता है। गत वर्षों की तरह इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल रहने वाले द सिरसा स्कूल (The Sirsa School) सिरसा के विद्यार्थियों के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में स्कूल प्राचार्या डा. राकेश सचदेवा व जूनियर विंग हैड कंवलजीत कौर ने टॉपर्स रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्राचार्या डा. सचदेवा ने कहा कि विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों ने अपनी मेहनत से अभिभावकों व विद्यालय का नाम रोशन किया है।
अभिभावकों ने विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा दिए गए श्रेष्ठ परिणाम के लिए स्टाफ सदस्यों की गई मेहनत की सराहना की। प्राचार्या डा. राकेश सचदेवा ने सभी अभिभावकों को दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद किया और सभी होनहार प्रतिभाओं के सपनों के साकार होने की दुआ की। गत वर्षों से लगातार द सिरसा स्कूल ने श्रेष्ठ परिणाम देकर जिले में परचम लहराया है। समारोह में स्कूल की छात्राओं द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान द्वारा किया गया। (The Sirsa School)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?