सिरसा। (सतीश बंसल) महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने (Governor Ganeshi Lal) स्थानीय रॉयल हवेली में हारे का सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा महामहिम राज्यपाल की धर्मपत्नी स्व. सुशीला देवी व समाजसेवी बृज मोहन सिंगला की धर्मपत्नी स्व. ललिता सिंगला की स्मृति में दो गरीब परिवारों की कन्याओं का विवाह कार्यक्रम में शिरकत की। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आये नव विवाहित जोड़ों को आर्शीवाद देते हुए महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने कहा कि कन्या कभी गरीब नहीं होती, कन्या शक्ति का, मां सरस्वती का, मां लक्ष्मी का स्वरूप है। इसलिए इसे शक्तिरूपा कहा जा सकता है।
ये भी पड़े – PM मोदी ने सोशल मीडिया पर 5 अलग-अलग भाषाओँ में ‘केसरियां’ सॉन्ग गाने वाले व्यक्ति का वीडियो किया शेयर|
हर मां- बाप का सपना होता है कि उसकी बेटी की डोली धूमधाम से उठे, लेकिन गरीबी परिस्थिति के कारण यह संभव नहीं हो पाता। ऐसी गरीब बेटियों की शादी के लिए हारे का सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट जैसी संस्थाएं मदद के लिए आगे आ रही है जोकि बड़ी सराहनीय बात है। (Governor Ganeshi Lal) उन्होंने कहा कि कन्या सेवा का अवसर प्रदान कर सौभाग्यशाली होने का गौरव प्रदान करती है। बल्कि कन्याओं का आभार है कि उन्होंने विवाह जैसा कार्य करने का अवसर प्रदान करते हुए सेवा का मौका दिया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
नर सेवा नारायण सेवा का लक्ष्य लेकर भारत विकास परिषद पूरे देश में राष्ट्र की मजबूती पर काम कर रही है। इसके साथ ही राज्यपाल ने स्थानीय वेद प्रकाश फुटेला के निवास पर उनके परिवारजनों से भेंट भी की और परिवारजनों का कुशलक्षेम भी पूछा। (Governor Ganeshi Lal) इस अवसर पर हारे का सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान मनीष सिंगला, संरक्षक आकाश सिंगला, निजी सचिव डा. विनोद स्वामी, मदन लाल फुटेला, विजय कुमार, विनोद कुमार, अमन, राजीव बब्बर, हिमांशु, राज कुमार पाल, हरपिंद्र शर्मा, दिनेश बागडिय़ा सहित आमजन मौजूद थे।