सिरसा। ब्रह्मकुमारी (BrahmaKumari) संस्थान के सद्भावना भवन में आदरणीय कृष्णा दीदी जी की 13वीं पुण्य स्मृति पर एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद चेयरमैन शांति स्वरूप जी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद सदस्यों का भी सम्मान किया गया। मंच पर नगर परिषद चेयरमैन शांति स्वरूप जी, मुख्य संचालिका सद्भावना भवन प्रीति जी, नगर परिषद सदस्य कविता जी, ट्रस्टी सद्भावना भवन सुभाष जी और ओम प्रकाश जी विराजमान रहे। (BrahmaKumari)
ये भी पड़े – ‘नवआंगतुक बच्चों का Tilak लगाकर किया स्वागत
इस मौके पर नगर परिषद चेयरमैन शांति स्वरूप जी ने सद्भावना और समाज में नैतिक मूल्यों के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। इसके अलावा, विभिन्न वक्ताओं ने आध्यात्मिक विषयों पर प्रेरणादायक विचार साझा किए, जिससे उपस्थित लोगों को नई ऊर्जा और मार्गदर्शन मिला। (BrahmaKumari)
ये भी पड़े – DCP संजीव बल्हारा ने जोधपुरिया व जीवन नगर में नशा विरोधी जागरूकता अभियान चलाया
कार्यक्रम में नगर परिषद के सदस्य राजन शर्मा, बलविंदर,चन्द्रिका गनेरीवाला, हेमकांत शर्मा,गोपी राम सैनी,रूबी सेठी, मोनिका शराफ,चंचल रानी, राखी मौर्या व् इनके साथ ही जसविंदर कौर भी शामिल हुए। आयोजन का सफल संचालन ब्रह्मकुमारी (BrahmaKumari) संस्थान के सदस्यों द्वारा किया गया। (BrahmaKumari)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?