सिरसा।(सतीश बंसल इंसां )अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में अग्रोहा धाम में 29 अक्टूबर को होने वाले महाकुंभ (Mahakumbh) की तैयारी बाबत विचार किया गया। अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अग्रोहा महाराजा अग्रसेन की राजधानी थी और धर्म नगरी है, जहां पर आस्था का केंद्र विशाल अग्रोहा धाम बना हुआ है। अग्रोहा धाम के साथ देशवासियों की आस्था जुड़ी हुई है।
अग्रोहा धाम की विश्व स्तर पर अपनी अलग पहचान है। बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार ने अग्रोहा टीलें की खुदाई करवाने व अग्रोहा स्थल को विकसित करने के निर्णय से अग्रोहा में तेजी से विकास होगा। सरकार को महाराजा अग्रसैन की नगरी को विकसित करने के लिए विशेष पैकेज देना चाहिए और अग्रोहा को तुरंत प्रभाव से तहसील का दर्जा दिया जाए और सरकार अपनी घोषणा के अनुसार अग्रोहा में इंडस्ट्रीज जोन व टैक्सटाइल हब बनाया जाए। अग्रोहा में रिहायशी सेक्टर व शॉपिंग कंपलेक्स बनाया जाए। (Mahakumbh)
ये भी पड़े-वर्कशॉप में दी Photography की आधुनिक तकनीकों के बारे में जानकारी
बजरंग गर्ग ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार को अपने वादे के अनुसार अग्रोहा को तुरंत प्रभाव से अग्रोहा को रेलवे लाइन से जोडऩे का काम शुरू करना चाहिए, जबकि केंद्र सरकार ने हिसार-अग्रोहा-सिरसा 93 किलोमीटर रेलवे लाइन बनाने की मंजूरी केंद्रीय रेल बजट 2022-23 में दी हुई है। लगभग 7 महीने हो चुके हैं, मगर अभी तक अग्रोहा रेलवे लाइन का काम शुरू नहीं हुआ है, जिसके कारण देश के वैश्य समाज व आम जनता में बड़ी भारी नाराजगी है। अग्रोहा में आने-जाने के लिए ना रेलवे लाइन है और जो बस अड्डा कई सालों से बना हुआ है, जिसका उद्घाटन होने के बावजूद भी चालू नहीं हुआ है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार को अग्रोहा को पर्यटन स्थल बनाने की मंजूरी देनी चाहिए, ताकि देश व विश्व से आने वाले लोग त्याग की मूर्ति महाराजा अग्रसैन की जीवनी से शिक्षा ग्रहण करके देश में आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने में अपना पूरा योगदान दे सके। बजरंग गर्ग ने कहा कि 29 अक्टूबर को अग्रोहा धाम में विशाल महाकुंभ होगा, जिसमें भारी संख्या में देश के कौने-कौने से लोग भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में महामंडलेश्वर कुमार स्वामी उड़ीसा के राज्यपाल प्रो. गणेश लाल, एस्सेल गु्रप के चेयरमैन व राज्यसभा के पूर्व सांसद डा. सुभाष चंद्रा, उत्तराखंड के वित्त मंत्री डा. प्रेम गुप्ता, महाभारत के अर्जुन फिरोज खान, युधिष्ठिर गजेंद्र चौहान, प्रसिद्ध टीवी कलाकार सूरज थापर व भजन सम्राट अंजलि द्विवेदी आदि प्रमुख लोग भाग लेंगे।(Mahakumbh)
इस बैठक में अग्रवाल धाम के राष्ट्रीय मेला संयोजक अंजनी केडिया, सिरसा अग्रोहा धाम वैश्य समाज के प्रधान अनिल सर्राफ, अग्रवाल सभा प्रधान गौरव गोयल, व्यापार मंडल प्रधान हीरालाल शर्मा, प्रदेश उप प्रधान आनंद बियानी, महासचिव अश्विनी बंसल, कार्यकारी प्रधान अशोक बंसल, प्रधान संजय गोयल, जयप्रकाश भोलू सरिया, राजकुमार साहुवाला, नरेश बनी वाला, सचिव भीम सिंगला व कोषाध्यक्ष राजकुमार सिंगला आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।