राजस्थान के कोटा के Government Hospital में मरीज़ के साथ लाहपरवाही का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने अस्पताल प्रबंधन की पोल खोल दी. कोटा के सरकारी अस्पताल में चूहे ने एक मरीज़ महिला की आँख कुतर दी जिस के बाद पुरे अस्पताल में हड़कप मच गया. उस के तुंरत बाद डॉक्टरों की टीम ने मोके पर पहुंच कर महिला की ड्रेसिंग की.
महिला मरीज़ ने चूहे को आंख के ऊपर से क्यों नहीं हटाया…
जब महिला की आंख को चूहा कुतर रहा था तब महिला ने चूहे को क्यों नहीं हटाया? यह सवाल सब के मन में एक बार ज़रूर खड़ा होता हैं पर महिला चूहे को इसलिए नहीं हटा पाई क्योंकि महिला लकवाग्रस्त है. महिला मरीज़ की पहचान रूपमती (30) के रुप में हुई है. मरीज़ महिला के पति देवेंद्र सिंह ने बताया लकवे का अटैक आने पर उन्होंने पत्नी को Government Hospital में भर्ती करवाया था और उनकी पत्नी पिछले 45 दिनों से अस्पताल में भर्ती है, वह लकवाग्रस्त होने के चलते अपनी गर्दन तक नहीं हिला पाती है जिस के चलते चूहा उनकी आँख कुतर गया और उनकी पत्नी कुछ नहीं कर पाई.
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
महिला की आंख पर हो गया, गहरा घाव…
पीड़िता के पति द्रदवें ने बताया कि रात में उनकी पत्नी के चेहरे पर कपड़ा लगा हुआ था.जब उनकी पत्नी दर्द के मारे रोने लगी तो उन्होंने कपड़ा हटाकर देखा तो खून आ रहा था. जिस के बाद दवेंद्र ने इस बात जानकारी डॉक्टर और Government Hospital ने स्टाफ दी. तब इस पर डॉक्टर ने कहा किस शायद महिला की आँख पर किसे कीड़े ने काट लिया होगा.
देवेंद्र ने कहा, ‘मुझे डॉक्टरों की बात पर यकीन नहीं हुआ, क्योंकि मेरी पत्नी की आंख पर घाव बड़ा था। पलक के दो टुकड़े हो गए थे। ऐसा किसी कीड़े के काटने से तो नहीं होता। हालांकि डॉक्टरों ने रात को ट्रीटमेंट कर दिया था। सुबह फिर से डॉक्टर आए और मेरी पत्नी की आंख चेक की और उसकी ड्रेसिंग की। अब डॉक्टरों का कहना है कि यह घाव चूहे के काटने से हुआ होगा।’
ये भी पड़े – Today’s Horoscope 16th May 2022 | आज का राशि फल दिनांक 16 मई 2022