भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार तथा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता के निर्देशानुसार आगामी 4 व 5 नवंबर को एक विशेष अभियान (Campaign) चलाया जाएगा, जिसके तहत जिला के सभी मतदान केंद्रों पर नए वोट बनाने, संशोधन, वोट कटवाने का कार्य किया जाएगा। इस कार्य को सफल बनाने को लेकर वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में 42-कालांवाली, 43-डबवाली व 44-रानियां विधानसभा क्षेत्रों के सुपरवाइजरों की बैठक का आयोजन किया गया।
ये भी पड़े– TB Awareness Campaign के तहत जेजे कालोनी में आमजन को किया जागरूक
चुनाव तहसीलदार हनुमानदास ने बताया कि बैठक में सभी सुपरवाइजर को निर्देश दिए कि वे अपने अधीन सभी बीएलओ से तालमेल करें और उन्हें 4 व 5 नवंबर (शनिवार व रविवार को) अपने-अपने संबंधित मतदान केंद्रों पर बैठकर नए वोट बनाने, संशोधन, वोट कटवाने का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला में यह विशेष अभियान नो दिसंबर तक चलाया जा रहा है, जिसमें एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा अपना वोट बनवा सकते हैं। इसके अलावा नाम व पता संशोधन और वोट कटवाने आदि का कार्य करवा सकते हैं।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले वोट बनवाने का सुनहरा मौका है, यदि आपकी आयु 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष या इससे अधिक है तो पात्र व्यक्ति उक्त अवधि के दौरान अपने एरिया के बूथ लेवल अधिकारी के पास फार्म नं. 6 भरकर जमा करवाएं। सभी बीएलओ 4 व 5 नवंबर को अपने-अपने मतदान केन्द्र पर प्रात: 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक उपस्थित रहकर वोट बनाने का कार्य करेंगे। उन्होंने लोगों को एनवीएसपी पोर्टल के बारे में भी जागरूक करने के निर्देश दिए ताकि लोग पोर्टल के माध्यम से भी अपने वोट बनवा सकें। वोट बनवाने के लिए वोटर्सडाटईआईसीडॉटजीओवीडॉटइन या वोटर हेल्पलाइन एप पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। (Campaign)
उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष या इससे अधिक होगी वह फार्म नंबर 6 भरकर संबंधित बीएलओ या जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करवा सकता है। इसके अलावा एनआरआई मतदाता वोट बनवाने के लिए फार्म नंबर 6ए, आधार से वोटर कार्ड को लिंक करने के लिए फार्म 6बी, किसी मृतक मतदाता अथवा स्थाई तौर पर स्थानांतरित मतदाता द्वारा वोट कटवाने हेतु फार्म नंबर 7 तथा मतदाता पहचान पत्र में किसी प्रकार की शुद्धि हेतु फार्म नंबर 8 भर कर जमा करवा सकते हैं। उन्होंने सभी पात्र व्यक्तियों से आह्वान किया कि वे अपने मतदाता पहचान पत्र अवश्य बनवाएं, मतदाता मजबूत लोकतंत्र का आधार होते हैं।