Shubh Sanyog: हिन्दू धर्म शास्त्रों और ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के गोचर को बहुत अधिक माना जाता है. धार्मिक शास्त्रों में बताया जाता है कि जब भी कोई ग्रह किसी दूसरी राशि में प्रवेश करता हैं तो इसके अलग-अलग परिणाम हमे देखने को मिलते हैं. किसी का जीवन ही बदल कर रख देते है या तो किसी के जीवन में परेशानियों का दौर शुरू कर देते है. ज्योतिषों के मुताबिक 30 साल बाद ऐसा ही एक दुर्लभ अवसर इस महीने बनने जा रहा है. यानि इस बार कल्याण के देवता शुक्र ग्रह और न्याय के देवता शनि देव एक साथ कुंभ राशि में विराजमान होने जा रहे है. ज्योतिषों के अनुसार शनि देव 17 जनवरी को कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे, जबकि शुक्र देव 22 जनवरी को कुंभ राशि में विराजमान होंगे. ज्योतिष में शुक्र और शनि को मित्र माना जाता है. ऐसे में 30 साल बाद 2 मित्र ग्रहों के एक ही राशि में आ जाने यानी युति से 4 राशियों की किस्मत जबरदस्त तरीके से चमकने वाली है. इस गोचर के दौरान उन राशियों को उन्हें नौकरी-कारोबार में कई कामयाबियां हासिल होंगी और घर में धन-समृद्धि का प्रवाह बढ़ेगा. आइए जानते हैं कि वे भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं.
ये भी पड़े – क्या आप भी अपने सफेद बालों से हैं परेशान; तो अपना सकते है ये घरेलू उपाय, जाने पूरी खबर।
वृष राशि (Taurus)
इस राशि के लोग नई जगहों पर जाएंगे और कई सुविधाओं का उपभोग करेंगे. शनि देव की कृपा से उन्हें नई जॉब का ऑफर मिल सकता है. उन्हें उनकी मेहनत का भरपूर इनाम मिलेगा और नौकरी में प्रमोशन या इंक्रीमेंट होने के योग हैं. कारोबार में वृद्धि या नई जगह निवेश भी कर सकते हैं. (Shubh Sanyog)
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए शनि देव और शुक्र की युति (Shukra Shani Yuti 2023) बहुत लाभप्रद साबित हो सकती है. यह युति आपकी राशि से दूसरे भाव में बन रही है. ये धन का भाव होता है. आपको विभिन्न स्रोतों से आय होगी और आपका बैंक बैलेंस बढ़ने वाला है. पैतृक या पारिवारिक संपत्ति मिलने के भी योग हैं. इस दौरान परिवार को पूरा सहयोग मिलेगा और आप फैमिली टाइम को एन्जॉय करेंगे. अपनी वाणी का अच्छे से प्रयोग करें, और आपको इसका फल फौरन मिलेगा. आप किसी का भी दिल जीत सकते हैं और अपने फायदे के लिए वाणी का वेहतर इस्तेमाल कर सकते हैं. मार्केटिंग, सेल्स आदि से जुड़े लोगों को विशेष फायदा होनेवाला है.
मेष राशि (Aries)
शुक्र और शनि की युति से आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होने वाली है. आपने अब तक जितनी भी मेहनत की है, उस फल मिलने का समय नजदीक आ गया है. आपको कारोबार में फायदा होगा और नौकरी में नई जिम्मेदारी मिल सकती है. आपके डूबे हुए पैसे वापस मिल सकते हैं. आपके निवेश से भी फायदा हो सकता है|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
सिंह राशि (Leo)
इस राशि के लोगों को अपने लाइफ पार्टनर का पूरा सपोर्ट मिलेगा. आप पार्टनरशिप में कोई नया बिजनेस शुरू करने का प्लान कर सकते हैं. आप नए लोगों से मिलेंगे, जिनसे आपको करियर में काफी मदद मिल सकती है. आपका दांपत्य जीवन सुखी रहेगा और प्रेम संबंधों में खुशी का अहसास होगा. कुंवारे लोगों के विवाह के योग बन सकते हैं| (Shubh Sanyog)
Disclaimer:
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’ NavTimes न्यूज़ लेख में बताये गए खबर की जिम्मेदारी नहीं लेता है/