मेरठ। कंकरखेड़ा के जेवरी गांव रोड पर बुधवार देर रात किसान वीरेंद्र की हत्या चुनावी रंजिश के चलते की गई थी। हमलावर चुनाव के बाद से ही लगातार धमकी दे रहे थे। जिन डंडों से किसान की पीटकर हत्या की गई थी, वह डंडें भी पुलिस को मौके से बरामद नहीं हो पा हैं। पीड़ित स्वजन की तहरीर पर कंकरखेड़ा थाने में मौजूदा गांव प्रधान समेत दो नामजद और दो अज्ञात हत्यारोपितों के खिलाफ हत्या मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह है मामला
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में जेवरी गांव निवासी ज्ञानेंद्र पुत्र विशंबर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि चार मई की रात को वह अपने रिश्तेदार अनिल पुत्र राजपाल निवासी कंकरखेड़ा के बेटे आकाश की शादी में श्रद्धापुरी के पास स्थित शगुन विवाह मंडप में थी। शादी में ज्ञानेंद्र अपने भाई वीरेंद्र सिंह समेत सुबोध पुत्र शीशपाल के साथ गए थे। देर रात शादी समारोह से वह वापस दो बाइक पर सवार होकर चले। एक बाइक पर जेवरी गांव निवासी भूषण पुत्र देवी सहाय और वीरेंद्र सिंह थे, जबकि दूसरी बाइक पर ज्ञानेंद्र और सुबोध सवार थे। हाईवे-58 से जेवरी गांव की ओर करीब तीन सौ मीटर दूर पाल मिष्ठान दुकान के पास पहुंचे थे, तभी आल्टो कार सवार जेवरी गांव प्रधान शिब्बू उर्फ शिवकुमार और कृष्ण उर्फ ओमकार व दो अज्ञात व्यक्ति एकाएक सामने आए। प्रधान समेत चारों लोग वीरेंद्र सिंह से चुनावी रंजिश रखते थे। जिसके बाद शिब्बू और कृष्ण उर्फ ओमकार ने अपने दो साथियों संग मिलकर वीरेंद्र पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। शोर मचाया, मगर हमलावर ताबड़तोड़ प्रहार करते हुए। इसी बीच शादी से गांव जा रहे अन्य लोग पहुंचे तो हमलावर धमकी देकर फरार हो गए थे। घायल को कैलाशी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
इनका कहना है…
वीरेंद्र सिंह की हत्या की गई थी, जिसमें पीड़ित स्वजन की तहरीर पर गांव प्रधान समेत दो नामजद नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। पीड़ित स्वजन ने चुनावी रंजिश के चलते हत्या होने की बात कही है। पुलिस जांच में जुट गई है। सभी हमलावर फरार हैं, जल्द गिरफ्तार होंगे।
– सुबोध कुमार सक्सेना, इंस्पेक्टर-कंकरखेड़ा।