सिरसा, 14 मार्च। (सतीश बंसल) आढ़ती एसोसिएशन सिरसा का एक प्रतिनिधि मंडल आज प्रधान मनोहर मेहता के नेतृत्व में सिरसा के रेस्ट हाउस में प्रदेश के कृषि मंत्री (Agriculture Minister) जेपी दलाल से मिला और एक मांग पत्र सौंपा। आज सुबह आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान मनोहर मेहता एसोसिएशन के पदाधिकारियों व आढ़तियों के साथ मिलने के लिए रेस्ट हाउस में पहुंचे क्योंकि कृषि मंत्री जेपी दलाल आज जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में भाग लेने के लिए सिरसा आए हुए थे।
ये भी पड़े – नशा एक गंभीर सामाजिक बुराई इससे दूर रहें : प्रधानाचार्य गोदारा
प्रतिनिधि मंडल में प्रधान के साथ उपप्रधान प्रेम बजाज, सचिव दीपक मित्तल, कोषाध्यक्ष कुणाल जैन, सहसचिव महावीर शर्मा, उपप्रधान सुशील कस्वां, सुशील रहेजा, दीपक नड्डा, संगठन मंत्री कृष्ण गोयल, मैनेजर नरेंद्र सेठी भी थे। प्रधान मेहता ने एसोसिएशन की ओर से कृषि मंत्री को मांगपत्र सौंपा। उसमें बताया गया है कि मार्केटिंग बोर्ड ने मंडी में एक दुकान एक लाइसेंस की नीति लागू करने की घोषणा की है जो किसी भी रूप में न्यायसंगत नहीं है। यदि यह नीति लागू हो गई तो मंडी की 50 प्रतिशत दुकानें बंद हो जाएंगी। इसलिए इस नीति को लागू न किया जाए।
इसी के साथ एक प्रमुख मांग का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि सिरसा मंडी में जो बूथ बने हुए है उन में से कुछ बूथों में आढ़तियों ने अपनी कच्ची आढ़त के लाइसेंस पिछले काफी वर्षों से बनवा रखे हैं और वे अपना आढ़त का काम पिछले 30-35 वर्षों से कर रहे हैं। इन बूथों की लाइसेंस नवीनीकरण फीस बड़ी दुकानों की तरह 600 रुपए वार्षिक ली जाती है लेकिन अब इन बूथों से 15000 रुपए प्रति बूथ नवीनीकरण फीस अतिरिक्त भरवाई जा रही है जो कि अनुचित है। इसलिए इन बूथों में काम करने वाले आढ़तियों की मांग है कि बूथों की नवीवीकरण फीस चालू वर्ष में बड़ी दुकानों की तरह 600 रुपये ही वार्षिक ली जाए। (Agriculture Minister)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने बताया कि मंडी में जो फसल बिकती है, उसकी मार्केट फीस मार्केट कमेटी को बड़ी दुकानों की तरह ही बूथों से मिलती है। यानि, इससे मार्केट कमेटी को किसी प्रकार के राजस्व का नुकसान नहीं होता है। आढ़तियों की प्रमुख मांगे
1. आढ़तियों को गहूं पर दामी 2.5 प्रतिशत के हिसाब से पूरी दिलवाई जाए।
2. CCI द्वारा यदि नरमा कपास की खरीद की जाती है तो आढ़तियों को 2.5 प्रतिशत दामी दिलवाई जाए।
3. मंडी में फसल की ढेरी लगाने के लिए बनाए गए फड़ पुराने व जर्जर हो गए हैं, इसलिए उन्हें दोबारा से बनाए
जाए।