Today’s Horoscope 17 July 2025 | Aaj ka Rashifal 17 July 2025
17 जुलाई 2025 श्रावण कृष्ण सप्तमी गुरुवार दैनिक राशिफल एवं शुभ समय सहित*
सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)
श्री श्री सिद्धार्थ नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2082 श्री शक संवत 1947 श्रावण कृष्ण सप्तमी गुरुवार, ईस्वी 17 जुलाई 2025, श्री सूर्य नारायण उत्तरायन, ग्रीष्म ऋतु।
राहुकाल मध्याह्न 14 बजकर 10 मिनट से 15 बजकर 53 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल दक्षिण मे रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त प्रातः 11 बजकर 59 मिनट से 12 बजकर 54 मिनट तक।
सप्तमी तिथि रात्रि 19 बजकर 11 मिनट तक उपरांत अष्टमी तिथि रहेगी।
रेवती नक्षत्र रात्रि 03 बजकर 39 मिनट तक उपरांत अश्विनी नक्षत्र रहेगा।
अतिगन्ड योग मध्याह्न 09 बजकर 28 मिनट तक उपरांत सुकर्मा योग रहेगा।
विष्टि करण प्रातः 08 बजकर 09 मिनिट तक उपरांत बव करण रहेगा।
01 जुलाई से 31 जुलाई तक के व्रत एवं त्यौहार
21 जुलाई- कामिका एकादशी, श्रावण सोमवार
22 जुलाई- कामिका एकादशी, मंगला गौरी व्रत
23 जुलाई- शिव चतुर्दशी व्रत, मासिक शिवरात्रि
24 जुलाई- हरियाली अमावस्या
26 जुलाई- सिंजारा दोज
27 जुलाई- स्वर्ण गौरी व्रत, हरियाली तीज, मधुश्रवा तीज
28 जुलाई- विनायकी चतुर्थी व्रत, श्रावण सोमवार
29 जुलाई- नागपंचमी, मंगला गौरी व्रत
30 जुलाई- कल्कि अवतार
31 जुलाई- गोस्वामी तुलसीदास जयंती
ये भी पड़े-Today’s Horoscope 16 July 2025 | Aaj ka Rashifal 16 July 2025
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
शुभ 05 बजकर 33 मिनट से 07 बजकर 16 मिनट तक
चर 10 बजकर 43 मिनट से 12 बजकर 27 मिनट तक।
लाभ 12 बजकर 27 मिनट से 14 बजकर 10 मिनट तक
अमृत 14 बजकर 10 मिनट से 15 बजकर 53 मिनट तक।
आज चंद्रबल वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर और मीन राशि पर रात्रि 03 बजकर 39 मिनट तक शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा उपरांत मेष, मिथुन, कर्क, तुला, वृश्चिक और कुंभ राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा
चंद्रमा मीन राशि पर रात्रि 03 बजकर 39 मिनट तक उपरांत मेष राशि पर संचार करेगा
मेष- प्रोफेशनल एप्रोच बढ़ेगी। मीटिंग्स में इफेक्टिव रहेंगे। प्रयासों और प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा। अनुशासन प्रियता बढ़ेगी। सहयोगी सहायक रहेंगे। दिन उत्तम फलकारक।
वृष- भाग्य की प्रबलता का लाभ उठाएं। शुभ कार्यों को आज पूरा करने की सोच रखें। धर्म-संस्कार को बढ़ावा मिलेगा। शुभ सूचना मिल सकती है। निसंकोच आगे बढ़ें। दिन श्रेष्ठ।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
मिथुन- रुटीन कार्यों पर फोकस बनाए रखें। प्रयोगों और नवीन प्रयासों में धैर्य रखें। हो सके तो टालना बेहतर होगा। अनुशासन से आकस्मिकता पर नियंत्रण रख पाएंगे। दिन सामान्य शुभ।
कर्क- लाइफ पार्टनर से इंप्रेस रहेंगे। संबंधों में नवउर्जा का संचार होगा। शुभ कार्यों को आज ही पूरा करने का प्रयास करें। सुख सौख्य एवं सौंदर्य भाव बढे़गा। दिन उत्तम फलकारक।
सिंह- कम्प्रोमाइज की सभी शर्तों को ध्यान से पढ़ें। आपत्तियों पर अपना पक्ष भी रखें। उधार के लेन देन से बचें। शुभ कार्यों को शीघ्र पूरा करें। दिन सामान्य से शुभ फलकारक।
कन्या- प्रेम में हैं तो कहने में संकोच न करें। प्रियजन से भेंट हो सकती है। मि़त्रों से मेल मुलाकात में रुचि लेंगे। आर्थिक पक्ष बेहतर रहेगा। प्रतिस्पर्धा में अच्छा करेंगे। दिन उत्तम।
तुला- पूर्वाग्रह और जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। परिवारिक मामलों में अत्यधिक दखल से बचें। कामकाज में सहजता रहेगी। रुटीन पर फोकस रखें। दिन सामान्य फलकारक।
वृश्चिक- सामाजिकता एवं संपर्क पर जोर बना रहेगा। वाणिज्यिक गतिविधियों में रुचि रखेंगें। शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है। भाग्य की प्रबलता से कार्य सधेंगे। आवश्यक कार्यों को शीघ्र पूरा करें।
Today’s Horoscope 17 July 2025 | Aaj ka Rashifal 17 July 2025
धनु- उत्सव आयोजन में शमिल होने के अवसर बने रहेंगे। मूल्यवान वस्तुओं के संग्रह में रुचि रखेंगे। रहन सहन उम्दा रहेगा। कुल कुटुम्बियों में नजदीकी बढ़ेगी। दिन धनधान्य वर्धक।
मकर- अनोखी कोशिशों में गति आएगी। शुभ कार्यों को शीघ्र पूरा करने की सोच रखें। सफलता का प्रतिशत बेहतर बना रहेगा। प्रियजन से भेंट संभव है। प्रभाव एवं पूछपरख बढ़ेगी।
कुंभ- अनावश्यक बहस और विवाद से बचें। रिश्तों में मिठास घुली रहेगी। खर्च पर नियंत्रण कठिन होगा। दीर्घकालीन योजनाओं की तैयारी पर ध्यान दें। रुटीन पर फोकस रखें। दिन सामान्य शुभ।
मीन- लाभ के अवसरों को अधिकाधिक भुनाने का प्रयास करें। शॉर्ट टर्म गेन संभव है। रुका हुआ धन मिल सकता है। महत्वपूर्ण कार्यों को आज ही पूरा करने की सोच रखें। दिन हितकारक।
पँ. हरीश शर्मा
*”ज्योतिष मार्तण्ड”
आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद,
संयुक्त राज्य अमेरिका
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
09351303934, 9414041095
www.mahakaljyotish.co.in
#bestastrologer #famousastrologer #jaipurjyotish