पंचकूला 31 अगस्त। आम आदमी पार्टी ने खट्टर सरकार के स्कूल बंद करने के आदेश के खिलाफ आंदोलन शुरू किया है। जिसके तहत आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक टीम गोहाना से पैदल चलकर आज स्कूलों को बंद करने के विरोध में हरियाणा के मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने के लिए चंडीगढ़ पहुंची। जहां पंचकूला से जिला प्रधान सुरेंद्र राठी पंचकूला टीम के साथ पहुंचे और आने वाले सभी साथियों का स्वागत किया। सुरेंद्र राठी ने कहा कि हरियाणा सरकार 105 स्कूल बंद करके छात्रों को शिक्षा से वंचित करना चाहती है।
ये भी पड़े – लीजहोल्ड मालिकों को बेवकूफ बना रहा प्रशासन : प्रेम गर्ग
अगर खट्टर सरकार को स्कूल चलाने नहीं आते, तो दिल्ली में बैठे अरविंद केजरीवाल की सरकार से सीख लें, जिन्होंने पिछले कार्यकाल स्कूलों में 20 हजार नए कमरे बनाकर एक इतिहास रचा है। दिल्ली की शिक्षा नीति का रिजल्ट है कि 99 प्रतिशत रिजल्ट सरकारी स्कूलों का आ रहा है और हरियाणा के स्कूलों की दशा दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है। दिल्ली की शिक्षा नीति पूरे भारत में बल्कि विश्व में अंतरराष्ट्रीय पटल पर एक पहचान बनाई है, जिसका उदाहरण है कि पिछले दिनों यूएसए के बहुत बड़े अखबार न्यूयार्क टाइम्स ने फ्रंट पेज पर दिल्ली की शिक्षा नीति की तारीफ की। इस मौके पर पंचकूला के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के अलावा हाईकोर्ट की लीगल टीम भी वहा पहुंची और जब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने के लिए आगे बढ़े, तो पुलिस ने उन्हें अपनी गाड़ी में बिठाकर सेक्टर 3 के पुलिस स्टेशन पर ले गए।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
वहां पर 1 घंटे तक बिठाकर रखा। उसके बाद में सिर्फ 6 आदमियों को मुख्यमंत्री आवास तक जाने की परमिशन दी और हमारी टीम की नेता शिवकुमार रंगीला और नवीन को साथियों सहित सीएम को ज्ञापन देने के लिए वहां गए, तो मुख्यमंत्री साहब उनको नहीं मिले, वहां पर एक अधिकारी ने उनसे ज्ञापन लिया। इस मौके पर चंडीगढ़ हाई कोर्ट लीगल टीम के प्रेसिडेंट विजेंद्र धनकड़, सेक्रेटरी विनस ढाका, उपाध्यक्ष सुरेंद्र दुहन, संदीप सांगवान, कमलेश भनवाला, अनूप यादव, जगपाल सिंह, राकेश पंडित, प्रमिला भारद्वाज, खुशाहाल चौधरी, अनूप हुडा, उमेश माहोर, रामपाल हिंदुस्तानी, सरोज बाला, राजेश्वर, मोहित, वीरेंद्र भारती, नरसी गोहाना, सज्जन कुमार, कुलदीप पंघाल आदि मौजूद थे।