Aamir Khan’s Daughter Ira Khan Got Engaged: बॉलीवुड जगत में आये दिन किसी न किसी सेलिब्रिटी के घर से शादी और सगाई की तस्वीरें देखने को मिलती है इसी बीच अब लिस्ट में बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) भी शामिल हो चुके हैं। आमिर की लाडली बेटी इरा खान (Ira Khan) ने 18 अक्टूबर को अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) संग सगाई (Engagement) कर ली। इस दौरान आमिर खान की फैमिली, फातिमा सना शेख, विजय वर्मा समेत कई सेलेब्रिटीज मौजूद रहे। सगाई से पहले ही इरा खान और उनके बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर चुके थे। इरा और नुपुर साथ में कई रोमांटिक फोटोज भी शेयर करते रहते है, जो कई बार वायरल भी हुए हैं। मालूम हो कि फिटनेस ट्रेनर नुपुर ने हाल ही में इरा खान को प्रपोज किया था।
रोमांटिक प्रपोजल देखते इरा भी उन्हें मना नहीं कर पाईं और झट से हांमी में अपना जवाब दिया। जिसके बाद अब कपल ने अपने रिलेशनशिप को एक और स्टेप आगे बढ़ाते हुए सगाई कर ली। इंगेजमेंट के दौरान कपल बेहद ही प्यारे लगे और दोनों का स्ट्रांग बॉन्ड साफ झलक रहा था। इरा ने अपने इंगेजमेंट डे पर रेड कलर का स्ट्रेपलेस गाउन पहना था। इसके साथ ही उन्होंने प्यारे से नेकलेस के साथ अपने लुक पर चार चांद लगाए। इरा ने अपने बालों का मैसी बनाया हुआ था। कुल मिला के इरा का पूरा लुक उनपर जच रहा था और वे बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं थीं। जबकि दूसरी और नुपुर शिखरे ब्लैक सूट में नजर आए। इरा खान आमिर खान और उनकी एक्स वाइफ रीना दत्ता की बेटी हैं। बेटी के इंगेजमेंट डे पर पिता आमिर खान देसी लुक में नजर आए। इस दौरान उन्होंने धोती कुर्ता पहने देखा गया। इंगेजमेंट के मौके पर मिस्टर परफेक्शनिस्ट की एक्स वाइफ किरण राव और रीना दत्ता, आमिर खान के चचेरे भाई मंसूर खान और उनकी मां जीनत हुसैन भी मौजूद थे। इसके अलावा आमिर के भतीजे और एक्टर इमरान खान भी स्पॉट किए गए। जबकि गेस्ट्स में फातिमा सना शेख, आशुतोष गोवारीकर, विजय वर्मा और सोना महापत्रा भी शामिल हुए।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
नुपुर शिखरे ने इरा खान को किया प्रपोज: सितंबर महीने में नुपुर ने अपनी गर्लफ्रेंड इरा खान को सबके सामने फिल्मी स्टाइल में प्रपोज किया था। सामने आए वीडियो में देखा गया कि फिटनेस ट्रेनर ने भरी भीड़ में घुटनों पर बैठकर इरा को प्रपोज किया था। इसके बाद उन्होंने रिंग निकालते हुए पूछा, मुझसे शादी करोगी? इसके जवाब में इरा ने कहा, हां। इस वीडियो को इरा खान ने शेयर करते हुए पॉपेये लिखकर ट्रेनर को संबोधित किया। उन्होंने लिखा था, पॉपेये, उसने हां कर दी। इरा, मैंने हां कर दी। इस खास मोके पर बॉलीवुड जगत की तमाम हस्तियों के साथ ही उनके चाहने वालो का भी उनको बधाईया देने का ताँता लगा हुआ है | (Aamir Khan’s Daughter Ira Khan Got Engaged)
Mexican Easy Pharm [url=https://mexicaneasypharm.com/#]Mexican Easy Pharm[/url] Mexican Easy Pharm
online canadian pharmacy review https://canadianmdpharm.com/# canadian pharmacy prices
buy prescription drugs from india
Mexican Easy Pharm: Mexican Easy Pharm – Mexican Easy Pharm
Online pharmacy: Indian pharmacy that ships to usa – cheapest online pharmacy india
certified canadian pharmacy: pharmacy com canada – canadian pharmacy 24
canadian pharmacy ltd https://indiancertpharm.com/# Best online Indian pharmacy
top 10 pharmacies in india
canadian pharmacy sarasota [url=https://canadianmdpharm.online/#]CanadianMdPharm[/url] canada pharmacy online
https://canadianmdpharm.shop/# canadian pharmacy phone number
canadian world pharmacy
Mexican Easy Pharm: purple pharmacy mexico price list – mexico drug stores pharmacies
the canadian pharmacy https://mexicaneasypharm.com/# Mexican Easy Pharm
indian pharmacy
Online medicine: IndianCertPharm – Best online Indian pharmacy