पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर पहुंचे आम आदमी पार्टी के डिप्टी सीएम Manish Sisodia. दिल्ली में केजरीवाल सरकार की शराब के रूल्स को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सोमवार को पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर में पेश हुए. मनीष सिसोदिया सीबीआई दफ्तर से पहले आम आदमी पार्टी के दफ्तर गए. यहां से वे पार्टी नेताओं के साथ महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट पहुंचे. इस दौरान उनके साथ हज़ारो की संख्या में आप समर्थक मौजूद रहे. शक्ति प्रदर्शन के बाद वह पूछताछ के लिए CBI दफ्तर के सामने पेश हुए. आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि सिसोदिया को गिरफ्तार करने के लिए ही बुलाया गया है.
ये भी पड़े – TV Actress: Vaishali Thakkar अब हमारे बीच नहीं रहीं, वैशाली को खुदकुशी करने पर किया मजबूर
सिसोदिया द्वारा CBI में पेश होने से पहले कहा गया था कि CBI की तैयारी मुझे गिरफ्तार करने की है. क्यूंकि उन्होंने पहले मेरे घर में रेड की, गांव में रेड की परन्तु उन्हें कुछ नहीं मिला.Manish Sisodia द्वारा इस पूरे मामले को फर्जी बताते हुए कहा गया कि ये मुझे जेल में डाल रहे हैं जिस कारण मैं गुजरात न जा सकूं. दिल्ली के डिप्टी सीएम ने कहा कि गुजरात में स्कूल का हाल बेहाल है. युवा बेरोजगार है. Manish Sisodia ने कहा गुजरात चुनाव में बीजेपी हार रही है यही कारण हैं की यह लोग मुझे जेल में डाल देंगे उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात का चुनाव आम आदमी लड़ रहा है. लेकिन इससे पहली मनीष सिसोदिया अपने घर से तिलक लगाकर, मिठाई खाकर मुस्कुराते हुए अपने घर से सीबीआई दफ्तर के लिए रवाना हुए. परन्तु मनीष सिसोदिया के CBI दफ्तर जाने से पहले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी मनीष सिसोदिया के घर पहुंचे थे.
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
CBI दफ्तर के बाहर हंगामे के आसार देख CBI मुख्यालय के पास सेफ्टी के पूरे इंतज़ाम किए गए हैं. यह देखते हुए मनीष सिसोदिया के घर के बाहर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता न इकट्ठे हो इसलिए उनके घर के बाहर धरा 144 भी लगाई गई हैं. सीबीआई दफ्तर की ओर जाने वाले दोनों रास्तों पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी है. यहां बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है. CBI दफ्तर के बाहर अर्धसैनिक बल के जवानो की भी तैनाती की जा रही हैं| क्यूंकि इससे पहले भी एक बार आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता CBI दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर चुके हैं. इसी कारण दिल्ली पुलिस को CBI दफ्तर के बाहर हंगामे की आशंका हैं इसलिए पुलिस अधिकारी इसके लिए पहले से ही तैयार हैं और पुलिस ने अपना हाई अलर्ट मोड ऑन कर रखा हैं|