सिरसा, 11 मार्च। (सतीश बंसल) पूर्व सांसद व आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि आगामी नगरपरिषद चुनावों में पार्टी मेहनती, योग्य, ईमानदार व समाजसेवी युवाओं को आगे लाएगी ताकि नगरपरिषद में फैले हुए भ्रष्टाचार को खत्म किया जा सके। वे शुक्रवार देर शाम अपने आवास पर सिरसा विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ आगामी नगरनिकाय चुनावों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। डॉ. तंवर ने कहा कि आगामी नगरनिकाय चुनाव आम आदमी पार्टी बड़ी मजबूती के साथ लड़ेगी और योग्य उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के निकाय प्रबंधन में भ्रष्टाचार ने जड़ें जमाई हुई हैं जिसे आम आदमी पार्टी द्वारा उखाड़ा जाएगा। (Civic Elections)
ये भी पड़े – Women Should Work Fearlessly In The Society:- निडरता से समाज में कार्य करें महिलाएं: थाना प्रभारी मंजू सिंह|
डॉ. तंवर ने सिरसा नगरपरिषद का जिक्र करते हुए कहा कि यहां की नगरपरिषद द्वारा विकास कार्यों के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। शहर में पीली पट्टिका लगाने, पार्कों के सौंदर्यीकरण एवं गड्ढों की रिपेयरिंग के नाम पर लाखों रुपए का गोलमाल किया गया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा मामला उजागर किए जाने के बाद जिला प्रशासन व नगरपरिषद द्वारा आनन फानन में दोबारा पीली पट्टिका लगाने का कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार नगरपरिषद द्वारा गड्ढों की रिपेयरिंग के नाम पर भी जमकर भ्रष्टाचार किया गया है जबकि समाजसेवियों द्वारा इस सिलसिले में अनेक बार प्रशासनिक स्तर पर लिखित में शिकायत देने के बावजूद आज तक भी गड्ढे जस के तस हैं जिससे साफ जाहिर होता है कि लाखों रुपए के पैच वर्क केवल कागजों में ही किए गए हैं और नप अधिकारी ठेकेदारों से मिले हुए हैं। आप नेता डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि जल्द ही शहर के गड्ढों के पैच वर्क नहीं हुए तो आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता सडक़ों पर उतरेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं को गुरुमंत्र देते हुए उन्होंने कहा कि वे नगरपरिषद में फैले हुए भ्रष्टाचार को प्रमुखता से उठाएं और जहां उनकी जरूरत हो, इस संघर्ष में वे साथ खड़े मिलेंगे। डॉ. अशोक तंवर ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि पार्टी द्वारा अब वार्ड स्तर पर बैठकों का दौर आरंभ करेगी ताकि वहां की दिक्कतों संबंधी हालात पता किए जा सकें। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा कि वे वार्ड में रहने वाले लोगों से डोर टू डोर संवाद करें और उनकी समस्याएं सुनें व उनका अपने स्तर पर हल करवाएं ताकि शहरवासियों को आप की जनकल्याणकारी नीतियों से रूबरू होने का अवसर मिले ताकि लोगों के मन में आप की जनहितैषी छवि बरकरार रह सके। आप नेता ने कहा कि शनिवार से ही पार्टी द्वारा समूचे हरियाणा में सदस्यता अभियान का आगाज किया जाएगा। (Civic Elections)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस अवसर पर उनके साथ आप की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य विरेंद्र कुमार, हंसराज सामां, प्रो. दयानंद शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि अमित सोनी, ब्लॉक समिति मेंबर विकास पूनिया, सुरजीत सिंह, कश्मीर सिंह, राजन हिंदुस्तानी, केके मोंगा, सुजल अनेजा एडवोकेट, फौजा सिंह, पवन गोयल, राजकुमार वधवा, सोनू फुटेला, अनिल चंदेल, सिकंदर खट्टर, मंजीत सिंह, जसप्रीत कौर, स्वर्ण सिंह, सुखदीप कौर, कविता नागर, कैलाश रानी, नारायणदास, नरेंद्र भटनागर, कालूराम, नेकीराम, जगतार सिंह, चंद्रप्रकाश बेगू, मक्खन सलारपुर, सन्नी फुटेला सहित काफी संख्या में आप के सिरसा विस के कार्यकर्ता मौजूद थे। (Civic Elections)