AAP leaders -सिरसा।(सतीश बंसल)विगत पांच दिनों से पेयजल व सिंचाई पानी की किल्लत से जूझ रहे छह गांवों के किसानों द्वारा गांव नेजिया के समीप दिए जा रहे धरने को सोमवार को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मौके पर जाकर अपना समर्थन दिया और गठबंधन सरकार को नैतिकता के आधार पर सत्ता से हटने की मांग की। गांव धिंगतानियां, रंगड़ीखेड़ा, नेजियाखेड़ा, अलीमोहम्मद, अरनियांवाली व शाहपुर बेगू के असंख्य ग्रामीणों द्वारा दिए जा रहे धरने पर आम आदमी पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप भांभू, आप के जिला सचिव श्यामलाल मेहता, आप के किसान सैल के जिलाध्यक्ष सुरजीत सिंह, रोहताश तेतरवाल, राजेंद्र सिरसा आदि पहुंचे और किसानों की मांग को उचित बताया।
ये भी पड़े-Congress नेताओ ने प्रशासन को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम
आप किसान (AAP leaders )सैल के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप भांभू व आप के जिला सचिव श्यामलाल मेहता ने कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार हर मोर्चे पर विफल हुई है। उन्होंने कहा कि यह देश जवानों और किसानों का है, इसलिए इन दोनों वर्गों का उचित सम्मान होना चाहिए मगर प्रदेश की वर्तमान सरकार ने हमेशा उनका निरादर किया है और आज हालात ये हैं कि न तो इस देश में जवानों का सम्मान है और न ही किसानों का। साथ ही कर्मचारी, महिलाएं व युवा भी सडक़ों पर उतरकर अपने भविष्य के प्रति सरकार को ललकार रहे हैं। दोनों वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि यदि सरकार से स्थिति नहीं संभलती तो उन्हें नैतिकता के आधार पर सत्ता छोड़ देनी चाहिए।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
भांभू व मेहता ने संयुक्त रूप से कहा कि पहले भी किसानों को आर्थिक स्तर पर कमजोर की नीयत से ही भाजपा सरकार पहले भी तीन काले कानूनों को लागू करने का प्रयास कर चुकी है मगर किसानों ने सरकार को मुंहतोड़ जवाब दिया। जिले में उपरोक्त किसानों की बगैर पानी के हो रही दुर्दशा के चलते प्रशासन व शासन को इसका संज्ञान लेना चाहिए और हजारों किसानों की खुद की प्यास और उनके खेतों की प्यास बुझाने के लिए अविलंब पर्याप्त पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। आप नेताओं ने किसानों को आश्वस्त किया कि आम आदमी पार्टी किसानों के साथ हर संघर्ष में साथ है तथा किसी भी हद तक जा सकती है। किसानों ने भी आप नेताओं द्वारा दिए गए समर्थन के लिए उनका आभार जताया। (AAP leaders )