सिरसा। (सतीश बंसल) भाखड़ा मैन ब्रांच में बरसाती पानी की (AAP Protest) बढ़ौतरी से नहर के तटबंध कई स्थानों से टूट गये है, जिससे भाखड़ा मैन ब्रांच के साथ लगते गांव देसू मलकाना, हस्सू, असीर, तख्तमल, दादू, पक्का, धर्मपुरा में बाढ़ आने का खतरा मंडराने लगा है।
ये भी पड़े – लोकसभा चुनावों में यूथ की भागीदारी की जाएगी सुनिश्चित: राजन मदान/शशिकांत
आम आदमी पार्टी सिरसा एस सी विंग जिलाध्यक्ष एवं जिला पार्षद जसदेव सिंह निक्का ने अजैब सिंह, अमनदीप सिंह निक्का, बाबू, गुरसेवक सिंह के साथ भाखड़ा मैन ब्रांच का निरीक्षण किया और लापरवाही को लेकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। आप नेता जसदेव सिंह निक्का ने कहा कि सरकार और प्रशासन द्वारा नहरों की मुरम्मत व नहरों की सफाई का कार्य कागजी कार्यवाही में दिखाकर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया गया है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
सरकार द्वारा समय-समय पर नहरों की मुरम्मत के दावे किये जाते रहे हैं। बरसाती पानी ने बीजेपी सरकार में नहरों की मुरम्मत की आड़ में चल रहे भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है। पानी के बढऩे से भाखड़ा मैन ब्रांच की तटबंध कई स्थानों से टूटने लगे है, जिससे आस-पास के दर्जनों गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। (AAP Protest) प्रशासन द्वारा न तो नहरों की मुरम्मत की गई और ना ही नहरों की सफाई करवाई गई। आप नेता ने कहा कि जल्द से जल्द तटबंधों की मुरम्मत की जाए और नहर मुरम्मत के नाम पर चल रहे फर्जीवाड़े की जांच की जाए। इसके साथ-साथ भ्रष्टाचार करके हजारों लोगों की जानमाल को खतरे में डालने वाले नेताओं और अधिकारियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाए।