Aayi Maa Tere Laal – बाबा हैदरशेख सेवा समिति सिरसा द्वारा गद्दीनशीन संत हेमंत बाबा के सान्निध्य में 5 देवियों से ज्योति सिरसा लाई गई। विनोद फ्रंड एंड पार्टी ने ढोल नगाड़ों के साथ आए ने माए तेरे लाल, खोल बूहे मंदिरां दे… भजन सहित भजनों की अमृत वर्षा की। श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास से ढोल नगाड़ों की थाप पर नाच गाकर इस पावन ज्योति का स्वागत किया।
ये भी पड़े– अब बिना दवा (Medicine) इलाज संभव हुआ!
जानकारी देते हुए एडवोकेट दीपम ग्रोवर ने बताया कि इस दौरान उनके साथ बलदेव ग्रोवर प्रीतपाल जिंदल, डा. प्रवीन सेठी, दीपक अनेजा, शोभित छाबड़ा, कार्तिक, कपिल भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि हेमंत बाबा के सान्निध्य में श्री नैना देवी, चिंतपूर्णी मैया, कांगड़ा जी धाम, मां चामूंडा व मां ज्वाला जी के मंदिरों से ज्योति सिरसा लाई गई। मां चिंतपूर्णी जी धाम में माता की चौकी भी लगाई गई।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने बताया कि मात्र 72 घंटे में ही पांचों धामों से पावन ज्योति सिरसा लाई गई, जोकि सिरसा के इतिहास में पहली बार हुआ है। उन्होंने बताया कि पावन ज्योति लाने के उपलक्ष्य में ही 6 जनवरी को कोर्ट कॉलोनी में विशाल जागरण होगा। ग्रोवर ने बताया कि यह यात्रा देशवासियों की खुशहाली व सिरसावासियों की खुशहाली के लिए लाई गई है। (Aayi Maa Tere Laal)