अभा सम्मेद शिखर युवा मंच ने पीएम से तीर्थो की रक्षा (Protection) की मांग की,1300 से अधिक पोस्टकार्ड पीएम व झारखंड सीएम को भेजे|
राजगढ़ (धार) म.प्र.। अखिल भारतीय सम्मेद शिखर युवा मंच राजगढ़ ने गत दिनों से शिखरजी बचाओ के आंदोलन के तहत पोस्टकार्ड अभियान चलाया था ।
ये भी पड़े – Today’s Horoscope 2nd January 2023 | आज का राशि फल दिनांक 2 जनवरी 2023
मंच के सदस्यों ने झारखंड स्थित सम्मेद शिखरजी तीर्थ को पर्यटन स्थल घोषित करने विरोध दर्ज कराते हुए एवम समाजजनों को इस अभियान जोड़ा गया। राजगढ़ में लगभग 1300 पोस्टकार्ड घर घर प्रदान किये गए थे जिसे एकत्रित कर प्रधानमंत्री व झारखंड राज्य मुख्यमंत्री को भेजा है
पोस्टकार्ड के जरिये लिखा गया पत्र
सम्मेद शिखरजी जैन तीर्थ को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने से देशभर के सम्पूर्ण जैन समाज में आक्रोश व्याप्त हैं। अतः आपसे मांग है कि सम्मेद शिखरजी को जीवन पर्यन्त तक पवित्र तीर्थ रहने दिया जाए।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
तीर्थो की रक्षा के लिये पीएम से मांग
साथ ही प्रधानमंत्री से अभा सम्मेद शिखर युवा मंच ने मांग भी की है कि तीर्थो की सुरक्षा के लिये तीर्थाटन मंत्रालय या इसके लिये कमेटी बनाई जाए। (Protection)