ABVP now in Kalka: कालका के श्रीमती अरूणा असफ अली स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अखिल भारतीय परिषद द्वारा शाखा की नींव रखी गई । कालका के महाविद्यालय में पंचकूला की अखिल भारतीय परिषद कि इकाई द्वारा इस शाखा की नींव रखी गई । कालका के महाविद्यालय में छात्र संगठन की नींव रखने के लिए पंचकूला के जिला संयोजक बलराम भारद्वाज , प्रमुख छात्र नेता पवन दुबे ओर जिला अध्यक्ष अभिषेक धीमान मौजूद थे । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित इस बैठक में कालका स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हजारों छात्रों ने अपनी गरिमामई उपस्थिति दी । जिला संयोजक बलराम भारद्वाज ने बातया की अखिल भरतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्र निर्माण में एक बहुत बड़ी भूमिका निभा रहा है , उन्होंने बताया कि हर एक छात्र राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका किस प्रकार निभाता है ।
सागर ,अमन ,हर्ष, कुलजीत, नमन, सन्नी, चेतन ,गणेश, शिवम ,हरजीत ,विपुल ,अमन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कालका के नये कार्यकर्ता के रूप में जुड़े ।
यह पढ़ें – Amit Shah in Chandigarh: चंडीगढ़ पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, देखिये आखिर ये दौरा क्यों?
क्या है ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जाने
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक छात्र संगठन है जो छात्र हित के लिए कार्य करता है । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भारत का सबसे बड़ा छात्र संगठन है । इस की शुरुआत 9 जुलाई 1949 को हुई थी । विद्यार्थी परिषद के अनुसार छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति होती है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का नारा ज्ञान, शील ,एकता है । इस छात्र संगठन की शुरुआत संघ कार्यकर्ता बलराज मधोक ने की थी ।
For Acting School admission , Visit :MS ASIAN FILM ACADEMY