संतकबीर नगर: संतकबीरनगर के बेलहर थाना के झुड़िया पुल के पास रविवार की रात करीब नौ बजे एक कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गयी। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय पुलिस ने लोगों की मदद से इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मेंहदावल में उपचार के लिए पहुंचाया। यहां के चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
ऐसे हुआ हादसा
सिद्धार्थनगर जिले के तेलौरा गांव निवासी 30 वर्षीय जितेंद्र पांडेय पुत्र कौशल अपनी 50 वर्षीय मां शीला व तीन वर्षीय बेटे रुद्र के साथ रविवार की सुबह कार से आवश्यक कार्य से खलीलाबाद आए थे। ये खलीलाबाद से अपने घर सिद्धार्थनगर जनपद के लिए लौट रहे थे। ये रात के करीब पौने नौ बजे बेलहर थाना के झुड़िया पुल के पास पहुंचे थे। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई।
स्थानीय लोगों ने की मदद
दुर्घटना होने की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। वहीं सूचना मिलने पर बेलहर के थानाध्यक्ष अमित कुशवाहा भी सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ पहुंच गए। राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। तीनों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी मेंहदावल में दाखिल कराया गया। यहां के डाक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
जंगली जानवर के हमले में आठ घायल, सात रेफर
उधर, एक अन्य घटनाक्रम में संतकबीरनगर के ही दुधारा थाना के मदारपुर व गरथौली गांव के बीच रविवार की रात करीब आठ बजे जंगली जानवर के हमले में आठ लोग घायल हो गये। कर दिया। ग्रामीणों ने इन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सेमरियावां में उपचार के लिए दाखिल कराया गया। यहां के डाक्टरों ने सात लोगों की हालत गंभीर देखकर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
यह हुए घायल
जंगली जानवर के हमले में दुधारा थाना के गरथौली गांव की 55 वर्षीय कविता व 45 वर्षीय प्रमिला तथा मदारपुर गांव की 10 वर्षीय अंशिका, सात वर्षीय कृष्णा, पांच वर्षीय अंश, 25 वर्षीय राजकुमार, 55 वर्षीय बाबुल्लाह व 18 वर्षीय मुफीदा खातून घायल हुए हैं। सीएचसी सेमरियावां के डा. जावेद अख्तर ने कहा कि इनके मुंह व सिर पर जानवर ने हमला किया है। इन्हें टीका लगाया गया है। प्राथमिक इलाज के बाद बाबुल्लाह को छोड़कर बाकी सात लोगों को हालत गंभीर देखकर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मी घटनास्थल पर पहुंची है। कोई तेदुआ तो कोई पागल सियार के द्वारा हमला किया जाना बता रहे हैं लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है। थानाध्यक्ष सर्वेश राय ने बताया कि लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गयी है।