नई दिल्ली। किडनी की बीमारी आजकल तेजी से बढ़ रही है। किडनी की बीमारी कई लोगों को तो गंभीर अवस्था में पहुंचने के बाद पता लगती है जिसके बाद उन्हें डायलिसिस करवाने तक की नौबत आ जाती है। ऐसे में अल्टरनेट थैरेपी बहुत लाभ पहुंचाती है। रत्न चिकित्सा ऐसी ही एक अल्टरनेट थैरेपी के रूप में तेजी से चर्चित हो रही है, जिसमें विभिन्न् प्रकार से रत्नों और स्टोन को पहनने से उनके रोगों को ठीक किया जा सकता है। जिसे हम स्टोन थैरेपी के नाम से भी जान सकते है। किडनी के रोगों में भी अलग-अलग प्रकार के स्टोन्स का उपयोग कर रोगों को बढ़ने से रोका जा सकता है। (Stone Therapy)
चलिए जानते हैं वे कौन-कौन से स्टोन हैं जो किडनी के रोगों में सहायक हो सकते हैं।
किडनी की बीमारी ठीक करने के लिए पहनें ये रत्न (Stone Therapy)
ग्रीन कोरल : हरे रंग का यह एक चमकदार व चिकना स्टोन होता है जो किडनी के रोग में तेजी से आराम पहुंचाता सकता है। यदि किसी को किडनी संबंधी कोई भी रोग प्रारंभिक अवस्था में है तो यह पहनने से रोग आगे नहीं बढ़ता है। गंभीर अवस्था के रोगी भी यदि ग्रीन कोरल अपने पास रखें तो उन्हें अधिक समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है। ऐसा कहा जाता है की यदि सामान्य लोग भी ग्रीन कोरल की माला, पेंडेंट या अंगूठी पहनें तो उन्हें कभी किडनी का रोग नहीं होता। किडनी के गंभीर रोगों में रेड कोरल यानी मूंगा रत्न भी उपयोग किया जाता है।
कारनेलियन: (Carnelian)
कारनेलियन लाल रंग का स्टोन होता है जो अपारदर्शी और चिकना होता है। कहा जाता है की इसमें किडनी को साफ करने के अद्भुत गुण पाए जाते है। यदि किडनी में किसी प्रकार की समस्या पैदा हो रही है तो योग्य रत्न चिकित्सक की सलाह से कारनेलियन का पानी पिलाया जाता है। इससे किडनी की सारी अशुद्धियां दूर हो जाती हैं। (Stone Therapy)
सिट्रीन: (Citrine)
सिट्रीन एक पिले रंग का पत्थर होता है जो देखने में चमकीला और पारदर्शी होता है। इसे देखकर हमे सुकून का एहसास होता है। सिट्रीन स्टोन अनेक रोगों में रामबाण औषधि की तरह काम करता है। इस रत्न का प्रमुख गुण किडनी की अशुद्धियों को दूर करके उसकी कार्यप्रणाली को मजबूत बनाना होता है। जो लोग किडनी का डायलिसिस करवाते हैं उन्हें डायलिसिस के दौरान यदि मरीज इस स्टोन को अपनी मुठ्ठी में दबाकर रखता है तो उसके डायलिसिस के दौरान उसे कोई परेशानी नहीं होती और किडनी हील होती है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
ब्लड स्टोन: (Blood Stone)
ब्लड स्टोन किडनी को डिटॉक्सिफाई करता है। ऐसा कहा जाता है की जिन लोगों की किडनी सिकुड़ जाती है, उन्हें यह जरूर पहनना चाहिए। इससे किडनी के फंक्शन में सुधार आता है। किडनी की फिल्टरेशन प्रणाली में आ रही रूकावटें दूर होती हैं।
Disclaimer:
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’ NavTimes न्यूज़ लेख में बताये गए खबर की जिम्मेदारी नहीं लेता है/