Chandigarh दिनांक 17.जुलाई.2022 !शशि शंकर तिवारी अध्यक्ष पूर्वांचल विकास महासंघ ट्राइसिटी चंडीगढ़ ने रेलवे अंडर ब्रिज नियर विकासनगर रोड पर पानी जमा होने के कारण हजारों महिला पुरुष परेशान है।
ये भी पड़े-pregnancy में पानी पीने को लेकर की इतनी बड़ी गलती तो पड़ेगा पछताना, बच्चे को भी होगा नुकसान
सबसे ज़्यादा परेशानी स्कूली बच्चो को है।ऊपर से ट्रेन जा रही है नीचे रोड पर पानी जा रहा है।चंडीगढ़ (Chandigarh) प्रशाशन के अधिकारी इस पर बात करने पर निगम की बात करते है की निगम जल निकासी करेगा।निगम अधिकारी रेलवे को कहते है की यह रेलवे क्षेत्र में आता है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
ये 3 सरकारी डिपार्टमेंट के आपसी ताल मेल ना होने के कारण जनता परेशान है।अधिकारी मुखदर्श्क बने हुए है।
शशि शंकर तिवारी , मंजीत कुमार पिंटू ,रोहित शुक्ला ,मेनेजर गुप्ता ,भोला प्रशाद ,बबलू कुमार ,अजय पाण्डे ,रमेश चौधरी ,संजीत चौधरी ,राजिंदर यादव ,शाकिर अली ,दीपचंद इत्यादि लोगों ने चंडीगढ़ (Chandigarh) प्रशासन से जल्द से जल्द पानी निकासि की मांग की,ताकि आने जाने वाले लोगों को परेशानी ना हो सके।
ये भी पड़े –सैक्टर 38 वैस्ट की सभी वेल्फेयर बॉडीज ने किया सामूहिक पौधारोपण (Plantation)