जबरन निकाह करने व पूर्व के मुकदमे वापस लेने का दबाव बनाने (Accused Anas) वाले पाक्सो व यौन उत्पीड़न के आरोपित मोहम्मद अनस को नौबस्ता पुलिस ने देर रात गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन उसे घटना को लेकर बिल्कुल अफसोस नहीं है। पूछने पर वह बोला, उस लड़की ने मेरी जिंदगी बर्बाद की है, मुकदमा वापस न लेना उसे अब भारी पड़ेगा। जेल से छूटकर आऊंगा तो देखना उसका क्या हश्र करता हूं। पुलिस ने उसे सोमवार को जेल तो भेज दिया, लेकिन उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है।
रेलबाजार क्षेत्र निवासी बीबीए छात्रा नौबस्ता के एक कालेज में पढ़ती है। पिता ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाला मोहम्मद अनस बेटी को ढाई साल से परेशान कर रहा है। उसका जीना दुश्वार कर दिया है। उसकी हरकतों से परेशान होकर 21 अक्टूबर 2020 को अनस के खिलाफ पाक्सो और यौन उत्पीड़न का मुकदमा रेल बाजार थाने में दर्ज कराया था। वह जेल भी गया, लेकिन 17 नवंबर को जमानत पर बाहर आया तो बेटी व उन्हें धमकाकर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगा।
ये भी पड़े – मध्य प्रदेश में PM मोदी दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का करेंगे उट्घाटन|
इस पर 28 नवंबर 2020 को रेल बाजार थाने में धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद भी उसकी हरकतें बंद नहीं हुईं। दबाव बनाने के लिए उसने पाकिस्तान के नंबरों से भी धमकी दिलाई। 2021 में तो उसने घर में घुसकर बेटी व उन्हें पीटा था, तब भी उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। (Accused Anas) तीन मुकदमों के बाद भी उसने बेटी का पीछा नहीं छोड़ा और लगातार उससे निकाह करने व मुकदमे वापस लेने का दबाव बनाता रहा।
दो दिसंबर 2022 को तो उसने हद कर दी। बेटी के कालेज में दो-तीन साथियों के साथ घुस उसे खींचकर अश्लील हरकतें करने लगा। शिक्षकों ने उसे बचाया। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल कार्यकर्ताओं की मदद से नौबस्ता थाने में मुकदमा दर्ज हो सका था, लेकिन अनस की दहशत में उन्होंने अपना मकान बेच दिया। (Accused Anas) रविवार देर रात नौबस्ता पुलिस ने अनस को गिरफ्तार कर लिया। पहले तो उसने बताया कि उसे गलत फंसाया गया है, लेकिन फिर कहने लगा कि उस लड़की ने मुकदमा दर्ज कराकर मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है। उसे छोड़ूंगा नहीं। मुकदमा वापस न लेना भारी पड़ेगा। जेल से छूटकर आऊंगा तो देखना उसका क्या हश्र करता हूं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पैसे चाहिए तो बताती पर मुकदमा वापस ले लेती
आरोपित ने बताया कि उससे कहा था कि मुझसे निकाह कर लो और मुकदमा वापस ले लो। पैसे चाहिए थे तो बताती पर मुकदमा तो वापस ले लेती। मैं छावनी अस्पताल में नौकरी करता हूं। मेरा भाई डाक्टर है और पिता कारोबारी। किसी छोटे घर से नहीं हूं। मैं तो जल्द जेल से बाहर आ जाऊंगा, (Accused Anas) लेकिन वो लड़की और उसका परिवार पछताएगा। मामले में एडीसीपी दक्षिण अंकिता शर्मा ने कहा, अनस के खिलाफ पहले से ही रेलबाजार थाने में तीन मुकदमे दर्ज हैं। नौबस्ता थाने में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। अनस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उस पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर जिला बदर भी किया जाएगा। फिलहाल आरोपी मोहम्मद अनस पुलिस की गिरफ्त में हैं|