पंचकूला :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में नशे की रोकथाम हेतु नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नें अवैध नशीले पदार्थ अफीम की खेती करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान महिपाल पुत्र पर्मा राम वासी गाँव टिपरा कालका जिला पंचकूला के रुप में हुई । (Opium Plants)
जानकारी के मुताबिक एंटी नारकोटिक्स टीम को गुप्त सूचना मिली की उपरोक्त व्यकित महिपाल जो कि अपनें घर में अफीम की खेती करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके एंटी नारकोटिक्स सेल नें एक टीम नें उपरोक्त व्यकित के घर पर जाकर रेड की गई । घर के अन्दर पाया कि घर के आंगन में अफीम की खेती दिखाई दी । मौका पर उपरोक्त व्यकित हाजिर मिला जो पुलिस की पार्टी को देखकर भागनें की कोशिश करनें लगा जिस व्यकित ने अपनी पहचान महिपाल पुत्र परमा राम वासी गांव टिपरा थाना कालका जिला पंचकुला बा उम्र 48 साल बतलाई ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
एंटी नारकोटिक्स की टीम नें मौका पर नोडल ऑफिसर NDPS विनोद कुमार को अवगत किया जिसनें मौका पर अफीम की खेती को चैक करके बताया कि सब्जी के अन्दर अफीम के काफी संख्या में अफीम के डोडे लगे हुए हरे पौधे खडे मिले । जो गिनती करने पर कुल 788 हरे पौधा अफीम बरामद हुए । जो कुल पौधों को एक जगह इकट्ठा किया गया वा जिनका कुल वजन 25 किलो 550 ग्राम पाया गया । आरोपी के खिलाफ थाना कालका में अफीम की अवैध खेती करनें पर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया । (Opium Plants)