पंचकूला /13 जनवरी :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि (POSCO Act) पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार अपऱाधो की रोकथाम एंव अपराधियो की धरपकड करते हुए पुलिस चौकी इन्चार्ज बरवाला कवंलजीत के नेतृत्व में पोस्को एक्ट के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राहूल वासी गाँव बतौड पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पीडिता नें पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि उसका बेटे के साथ उपरोक्त आरोपी नें गल्त काम करनें की कोशिश की है जिसकी शिकायत पर (POSCO Act) थाना चण्डीमन्दिर में धारा 8 पोस्को एक्ट 2012 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामलें में आरोपी को कल दिनांक 12 जनवरी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
amoxicillin over the counter – buy generic combivent order combivent 100 mcg pill