पंचकूला :- पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया (Attack) कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, प्रबंधक थाना मन्सा देवी सुशील कुमार के नेतृत्व में घर में घुसकर जानलेवा हमला करनें के मामलें में नाबालिक आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
ये भी पड़े – अम्बानी बने एशिया के सबसे आमिर व्यक्ति, अरबपतियों की लिस्ट में अडानी 15वें स्थान पर|
जानकारी के दिनांक 20.01.2023 को शिकायतकर्ता सतीश वासी गाँधी कालोनी मनसा देवी नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह 20 जनवरी को शाम करीब 7 बजे के 8-10 लडके चाकू, (Attack) तलवार, डंडे लेकर शिकायतकर्ता की घर के अन्दर घुसकर शिकायतकर्ता के साथ लडाई- झगडा मारपिटाई की और पेट में चाकू इत्यादि से वार किया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसके अलावा पीडित के परिवार सदस्यो के साथ भी मारपिटाई की । जो इलाज हेतु नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला में भर्ती करवाये गये । जिसकी शिकायत पर थाना मन्सा देवी में भा.द.स. की धारा 148, 149, 324, 452, 506, 307 के तहत मामला दर्ज किया गया । (Attack) जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए लडाई- झगडा में शामिल मुख्य आरोपी नाबालिक को कल दिनांक 01 फरवरी को गिरफ्तार करके पेश अदालत सुधार गृह अम्बाला भेजा गया ।