उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ जिले में फिरोजाबाद की एक बालिका के (Minor) साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया हैं. मामले का आरोपित एक सप्ताह तक पुलिस के हाथ न आया। पत्नी ने भरोसे में लेकर उसे न सिर्फ कोलकाता से बुलाकर गिरफ्तारी में पुलिस की मदद की। साथ ही रिश्ता तोड़ने की धमकी देकर जुर्म भी कबूल कराया। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है।
मामा की शादी में गई थी बालिका
आगरा के एत्मादपुर क्षेत्र के रहने वाले बालिका के मामा ने 11 फरवरी को मुकदमा पंजीकृत कराया था। इसमें कहा था कि 10 फरवरी को बुलंदशहर के खुर्जा निवासी उनके साले की बरात रामघाट रोड पर पीएसी के पास स्थित लाज में आई थी। (Minor) इसमें फिरोजाबाद के थाना नारखी क्षेत्र के गांव की उनकी 10 साल की भांजी भी साथ थी। देर रात करीब साढ़े 12 बजे बालिका शौचालय में अचेत अवस्था में मिली। स्वजन उसे खुर्जा के अस्पताल में ले गए। वहां डाक्टर ने बताया कि बालिका से दुष्कर्म हुआ है।
ये भी पड़े – Sirsa: अग्रसैन कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर में मनाया शिवरात्रि पर्व|
CCTV से हुई आरोपित की पहचान
इसका मुकदमा महुआखेड़ा थाने में पंजीकृत कराया गया। CCTV कैमरे के फुटेज खंगाले गए तो बालिका ने आरोपित को पहचान लिया था। (Minor) आरोपित खैर क्षेत्र के अंडला निवासी 24 वर्षीय जितेंद्र बघेल की ससुराल गांव चिलकौरा में है। वह अपनी पत्नी की बुआ की शादी में आया था। साथ में उसकी पत्नी भी थी। घटना के बाद से पुलिस उसे तलाश रही थी। फोन उसका बंद था।
इस तरह आया हाथ
फोन बंद होने के चलते पुलिस को जितेंद्र का पता नहीं लग पा रहा था। लेकिन, वह वह पत्नी के संपर्क में था। उसने ट्रेन में एक यात्री के मोबाइल से वाइ-फाइ लेकर पत्नी को मैसेज किया था। इसमें कहा कि तुम्हारे बिना रह नहीं पा रहा हूं। तुम भी कोलकाता आ जाओ। (Minor) पुलिस को किसी तरह इस बात की जानकारी हुई तो पत्नी को भरोसे में लिया गया। साथ ही परिवार पर नजर रखी। आरोपित ने फिर से पत्नी को मैसेज भेजा और कोलकाता बुलाया। इस पर पत्नी ने कहा कि तुम आ जाओ, पापा मदद कर देंगे। वह खैर आ गया। पत्नी उसे खाना खिलाने के लिए बाहर लेकर जा रही थी। तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस तरह उगला सच
पुलिस ने थाने ले जाकर पूछताछ की। इस दौरान जितेंद्र ने कहा कि उसकी शिनाख्त गलत हो गई है। तब पुलिस ने फिर से पत्नी को बुलाया। पत्नी ने उसे खूब खरी-खरी सुनाईं, साक्ष्य दिखाए। रिश्ता तोड़ने की धमकी दी, तब जाकर उसने जुर्म कबूला। आरोपित ने बताया कि नशे में था। (Minor) उसने शौचालय से निकलते हुए बालिका को देखा तो नीयत खराब हो गई। ASP व सीओ द्वितीय पुनीत द्विवेदी ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अब साक्ष्य संकलन कर जल्द आरोप पत्र दायर किया जाएगा। फिलहाल मामले का आरोपित अब पुलिस की गिरफ्त में हैं|